KVS Correction Window: 6990 शिक्षक भर्ती के लिए करेक्शन विंडो हुई ओपन, कल 8 जनवरी तक करे सुधार

Spread the love

KVS Correction Window 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 6990 शिक्षकों की भर्ती के लिए गये आवेदनो में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन की है, ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होनें इस परीक्षा के लिए आवेदन किए है तथा अब फॉर्म में कोई भी सुधार करना चाहते है तो 6 से 8 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जा कर सुधार कर सकते है। उम्मीदवार को अपनी सोशल कैटेगरी में सुधार करने के लिए भी शुल्क भुगतान करना होगा।

केवीएस के इन पदों पर होगी भर्ती:

  • असिस्टेंट कमीशनर: 52 पद
  • प्रिंसिपल: 239 पद
  • वाइस प्रिंसिपल: 203 पद
  • पीजीटी: 1409 पद
  • टीजीटी: 3176 पद
  • लाइब्रेरियन: 355 पद
  • प्राइमेरी टीचर: 303 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 2 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 156 पद
  • हिंदी ट्रांसलेटर: 11 पद
  • सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट : 322 पद
  • जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 702 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद

आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि KVS में टीचिंग PRT, TGT, PGT तथा नॉन टीचिंग के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी 2 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6-8 जनवरी तक आवेदन सुधार प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें- CTET 2022-23: सीटेट के एक्जाम एनालिसिस पर आधारित जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से पूछे जा रहे हैं 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!


Spread the love

Leave a Comment