KVS EXAM 2023: केंद्रीय विद्यालय में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, सीडीपी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

CDP Model Paper For KVS Exam 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से ट्रेन ग्रैजुएट टीचर पद के लिए एग्जाम सिटी जारी कर दिए गए हैं जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा के Main एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व ही रिलीज किए जाएंगे. एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि सभी जरूरी दिशा -निर्देशों को पढ़ने के बाद एग्जाम सेंटर में पहुंचे, नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

यहां हम परीक्षा के लिए बेहद जरूरी CDP से जुड़े सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, यह सवाल परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें—KVS Exam 2023 CDP Model Paper

1. Out of the following who has not explained intelligence interms of Psychometric Approach ? 

निम्नलिखित में से किसने बुद्धि की व्याख्या मनोमितिकी पद्धति के उपयोग के आधार पर नहीं की है?

(a) Jensen / जैन्सन

(b) Cattell / कैटल

(c) Sternberg / स्टर्नबर्ग

(d) Thurstone / थर्स्टन

Ans- c 

2. I imagine becoming a renowned painter some day. I am engaging in –

किसी दिन एक प्रसिद्ध चित्रकार बनने की मैं कल्पना करता हूँ। ऐसा करके मैं निम्नलिखित में से किस तरह का चिंतन कर रहा हूँ?

(a) Divergent Thinking/अपसारी चिंतन

(b) Prospective Thinking / भविष्यलक्ष्मी चिंतन

(c) Creative Thinking/ सृजनात्मक चिंतन

(d) Autistic Thinking/स्वलीन चिंतन

Ans- d 

3. When the individual attributes failure to the beliefs that everyone would fail in solving the problem and that the failure results from external causes, the state is described as –

जब एक व्यक्ति असफलता का आरोपण इस मत से करता है कि इस समस्या के समाधान में कोई भी (सभी) असफल होगा तथा असफलता बाह्य कारणों का परिणाम है, ऐसी अवस्था को ——— कहते हैं।

(a) Personal helplessness/व्यक्तिगत निरूपायत्व

(b) Hopelessness / हताशा

(c) Learned optimism/अधिगमित आशवादिता

(d) Universal helplessness / सार्वभामिक निरूपायत्व

Ans- d 

4 Three mountains task was used by Piaget to study ————– in children.

‘तीन पर्वतमालाओं का कार्य’ (परीक्षण) पियाजे ने  ——- के अध्ययन के लिए उपयोग किया।

(a) Centration / केन्द्रण

(b) Conservation / संरक्षण

(c) Egocentrism/अहंकेन्द्रवाद

(d) Reversibility / विलोमता

Ans- c 

5. As compared to primary school students middle school students use more of

प्राथमिक स्कूल विद्यार्थियों की तुलना में माध्यमिक स्कूल विद्यार्थी ———–  का उपयोग ज्यादा करते हैं।

1. Rehearsal / रिहर्सल

2. Elaboration / विस्तरीकरण

3. Metacognition / अधिसंज्ञान

(a) 1 and 2/1 और 2

(b) 1 and 3/1 और 3

(c) 2 and 3/2 और 3

(d) 1, 2 and 3/1, 2 और 3

Ans- d

6. Working memory involves which of the Following ? 

कार्यकारी स्मृति निम्नलिखित में से किसे अंतर्ग्रस्त करती है?

(a) Storage capacity and Biographical information / संग्रह क्षमता और जीवन सम्बन्धी सूचना

(b) Semantic information and Processing capacity/अर्थगत सूचना और प्रक्रमण क्षमता

(c) Storage capacity and Processing capacity/संग्रह क्षमता और प्रक्रमण क्षमता

(d) Biographical information and Semantic information/जीवन सम्बन्धी सूचना और अर्थगत सूचना

Ans- c 

7. Match List-1 with List-II and indicate your answer with the help of codes given below: 

सूची-I को सूची-1 के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये कोडों की सहायता से अपना उत्तर बताइएः

 List-1 / सूची-1 (Phenomenon) / (परिघटना)

p. Two factor theory / द्विकारक सिद्धान्त

q. Multifactor theory of Intelligence / बुद्धि का बहुकारक सिद्धान्त 

r. Structure of Intellect Model / बुद्धि प्रतिमान की संरचना

s. Level Theory of Intelligence / बुद्धि का स्तर सिद्धान्त

 List-II / सूची-II (Psychologist)/(मनोवैज्ञानिक)

1. Thurston / थर्स्टोन 

2. Jensen / जेन्सन 

3. Spearman / स्पियरमैन 

4. Guilford / गिलफोर्ड  

     p  q  r  s 

(a) 2  3 1  4

(b) 1  2  4  3

(c) 4  3  2  1

(d) 3  1  4  2 

Ans- d 

8. Which of the following approaches emphasize the role of unconscious in “feelings thoughts of an individual? 

व्यक्ति की “भावनाओं/ संवेदनाओं एवं विचारों में अचेतन भूमिक पर किस उपागम ने जोर दिया है?

(a) Cognitive / संज्ञात्मक

(b) Developmental/विकासात्मक

(c) Humanistic /मानवतावादी

(d) Psychoanalytic/मनोविश्लेषणात्मक

Ans- d 

9. The fifth stage of erickson identity crisis versus role _confusion, corresponds to which of the Freud’s stages? 

एरिकसन द्वारा दी गई अहं संक्राति की पाँचवी अवस्था, तादात्मय बनाम भूमिका संभ्रान्ति, फ्रायड की किस अवस्था से मेल खाती है?

(a) Genital/ जननिक

(b) Latency / सुषुप्तावस्था

(c) Phallic / लैंगिक

(d) Anal/गुदीय

Ans- a 

10. Which of the following phrase includes imagining how other people see you, judge you, and how you feel about the perceived judgements?

अन्य लोग आपको कैसे देखते हैं, कैसे मूल्यांकन करते हैं और इस मूल्य-निर्णय के बारे में आप कैसा महसूस करते हैं इस अनुमान को समाहित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा पदबंध है?

(a) Moral developments/नैतिक विकास

(b) Looking glass-self / दर्पणधर्मी व्यक्तित्व

(c) Role-taking/ भूमिका-ग्रहण

(d) Anticipatory socialization / पूर्वानुमानित

Ans- b 

Read More:

KVS Exam Center List 2023: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट हुई जारी, यहां करें चेक! 

CTET Result 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Answer Key तथा रिजल्ट को लेकर, क्या? है नया अपडेट!

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment