KVS Exam 2023: पर्यावरण अध्ययन की बेहद रोचक प्रश्न, जो आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक बार जरूर देखें

Spread the love

KVS Exam 2023 EVS Question Answer: KVS यानी केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है यह परीक्षाएं 7 फरवरी से प्रारंभ होंगी जिसके माध्यम से टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसका इंतजार शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी लंबे लंबे समय से था यहां परीक्षा के लिए उपयोगी पर्यावरण अध्ययन से जुड़े प्रश्नों (KVS Exam 2023 EVS Question Answer) को आपकी जान लेकर आएं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—environment study expected question answer for KVS exam 2023

1. The Moulds on rotten vegetables belongs to –

सड़ी सब्जियों पर फफूँद किस कारण लगती है?

1) Bacteria / जीवाणु 

2) Algae / शैवाल 

3) Fungi / कवक 

4) Bryophyta / ब्रायोफाइटा 

Ans- 3 

2. The other name of ‘Chanakya’ was

चाणक्य का दूसरा नाम क्या था?

1) Padmananda / पदमानन्द 

2) Gunadhya / गुणाढय 

3) Kautilya / कौटिल्य 

4) Visakhadattha / विशाखदत्त 

Ans- 3 

3. Polygamous marriages, polygamous marriages, group marriages and unregulated marriages are all types: 

बहुपति विवाह, बहुपत्नी विवाह, समूह विवाह और अनियन्त्रित विवाह ये सभी प्रकार हैं:

1) of monogamous / एकल विवाह के

2) of experimental marriage / प्रायोगिक विवाह के

3) of polygamous / बह विवाह के

4) of compromise marriage / समझौता विवाह के

Ans- 3 

4. In condition of fatigue which acid is accumulated in cells?

थकान की स्थिति में कोशिकाओं में कौन-सा अम्ल एकत्रित हो जाता है ?

1) Lactic acid / लैक्टिक अम्ल

2) Mallic acid / मैलिक अम्ल

3) Acetic acid / एसीटिक अम्ल

4) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- 1 

5. Fresh fruits and vegetables included ir the diet:

ताजे फल तथा सब्जियाँ आहार में किस रूप में सम्मिलित किए जाते हैं?

1) as a bodybuilding diet / शरीर निर्माणक आहार के रूप में

2) as an energy source / ऊर्जा देने वाले आहार के रूप में

3) as a protective diet / सुरक्षात्मक आहार के रूप में

4) none of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- 3 

6. The World Health Organization manages —————. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ————– का प्रबन्धन करता है।

1) Protection of global public health / | विश्व जनस्वास्थ्य की रक्षा

2) Training / प्रशिक्षण

3) Sick people / निरोग व्यक्तियों

4) Mother and baby / माता और शिशुओं

Ans- 1 

7. A major source of Vitamin ‘D’ is : 

विटामिन ‘D’ का एक मुख्य स्रोत है:

1) Sunlight / सूर्य का प्रकाश 

2) excessive water /  अत्यधिक जल

3) balanced diet / संतुलित भोजन 

4) fruit / फल 

Ans- 1 

8. ———– is the main organ of the taste senses.

————- स्वाद इंद्रियों का मुख्य अंग है।

1) Mouth / मुँह

2) Lips / होंठ

3) Tongue / जीभ

4) Teeth / दाँत

Ans- 3 

9. The nutrients that provide ‘protection against diseases’ are 

‘रोगों से सुरक्षा’ प्रदान करने वाले पोषक तत्व कौन-से हैं?

1) Carbohydrates and fats / कार्बोहाइड्रेटस एवं वसा

2) Protein and vitamins / प्रोटीन एवं विटामिन

3) Protein and fat / प्रोटीन एवं वसा

4) Vitamins and minerals / विटामिन एवं खनिज

Ans- 4 

10. According to “World Health Organization” 

“विश्व स्वास्थ्य संगठन” के अनुसार निम्न में से कौन-सा सत्य है?

1) Health is that quality of life, which enables a person to live longer. / स्वास्थ्य जीवन का वह गुण है, जो व्यक्ति को अधिक समय तक जीवित रहने योग्य बनाता है।

2) Health is a state of health and wellness in body, mind or spirit. / स्वास्थ्य शरीर, मन या आत्मा में स्वास्थता तथा निरोगता की अवस्था है।

3) Health is not merely the absence of disease or infirmity, but a complete state of physical, mental and social well-being. / स्वास्थ्य केवल रोग या निर्बलता का अभाव नहीं है वरन् शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक तंदुरुस्ती की पूर्ण अवस्था है।

4) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans- 3 

11. —————- is the largest organ of our

————– हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है।

1) small intestine / छोटी आंत 

2) large intestine / बड़ी आंत 

3) Liver / यकृत  

4) pancreas / अग्न्याशय

Ans- 3 

12. Abiotic components of the environment- 

पर्यावरण के अजैविक घटक —————– हैं।

1) Surrounding air / आसपास की वायु

2) Water / जल 

3) Land / स्थल 

4) All of these /  इनमे से सभी 

Ans- 4 

13. The natural fiber is –

———— प्राकृतिक तंतु है।

1) linen / लिनन 

2) polyester / पोलिएस्टर 

3) rayon / रेयान 

4) nylon / नॉयलॉन

Ans- 1 

14. Sticks to moist clothing –

नमीयुक्त वस्त्रों पर ————- लग जाती/ जाते हैं। 

1) mildew / फफूँदी

2) insects / कीड़े (कीट)

3 ) yeast / खमीर

4) none of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- 1 

15. Diabetes can cause ————– in a person’s body.

मधुमेह रोग के कारण व्यक्ति के शरीर में ————- हो सकता है।

1) blindness / अन्धापन

2) kidney failure / वृक्क विफलता

3) heart attack / हार्टअटैक

4) All of the above

Ans- d 

Read More:

KVS Exam 2023: नई शिक्षा नीति 2020 केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

KVS PRT CDP PRACTICE SET: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए, पढ़िए! सीडीपी के यह संभावित सवाल

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment