Site icon ExamBaaz

KVS EXAM 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता के लिए, करंट अफेयर्स पर बनाये पकड़, पढ़ें 15 संभावित सवाल

Current Affair Question For KVS Exam

Current Affair Question For KVS Exam

Current Affair Question For KVS Exam 2022-23: देश के विभिन्न राज्यों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉनटीचिंग पदों पर नियुक्ति के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए 5 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो कि 24 दिसंबर तक चलेगी। यदि आप भी केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा से इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हमने केंद्रीय विद्यालय की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए समसामयिकी (current Affaris/General Awareness) से जुड़े सवाल अत्यंत प्रस्तुत किए हैं, जिनका अध्ययन कर अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित कर सकेंगे।

CURRENT AFFAIRS & GENERAL AWARENESS Expected Questions for KVS Exam 2022-23

1. किस भारतीय अभिनेत्री द्वारा फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा ?

Which Indian actress will unveil the FIFA World Cup trophy? 

(a) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone

(b) आलिया भट्ट / Alia Bhatt 

(c) श्रद्धा कपूर / Shraddha Kapoor

(d) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra

Ans- a 

2. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य कौन बन गई हैं ?

 Who has become the first transgender member of the Municipal Corporation of Delhi (MCD)?

(a) गौरी सावंत / Gauri Sawant 

(b) लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी / Laxmi Narayan Tripathi

(c) सत्यश्री शर्मिला / Satyashri Sharmila

(d) बॉबी / Bobby

Ans- d

3. किस मेट्रो ने हाल ही में सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?

 Which metro has successfully created a Guinness World Record recently?

(a) दिल्ली मेट्रो / Delhi Metro

(b) नागपुर मेट्रो / Nagpur Metro

(c) कोलकाता मेट्रो / Kolkata Metro 

(d) जयपुर मेट्रो / Jaipur Metro

Ans- b

4. हाल ही में कौन ‘फोब्र्स एशिया हीरोज ऑफ फिलेन्ट्रॉफी’ सूची में शामिल हुए हैं ?

 Who has recently been included in the ‘Forbes Asia Heroes of Philanthropy list?

(a) मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani

(b) गौतम अडानी / Gautam Adani

(c) रतन टाटा / Ratan Tata

(d) सावित्री जिंदल / Savitri Jindal

 Ans- b

5. किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने समुद्री लहरों से बिजली उत्पन्न करने वाली तकनीक विकसित की हैं?

Researchers of which IIT institute has developed technology to generate electricity from sea waves?

(a) आईआईटी गुवहाटी / IIT Guwahati 

(b) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur 

(c) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi 

(d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras

Ans- d 

6. किसे ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है ?

Who has been chosen as the Oxford Word of the Year 2022?

(a) गोब्लिन मोड / goblin mode

(b) गैसलाइटिंग / gaslighting

(c) पर्माक्राइसिस / permacrisis

(d) होमर / homer

Ans- a

7. किस भारतीय शहर में दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम लगाया गया हैं ? 

In which Indian city has the world’s first real-time gold ATM installed?

(a) मुंबई / Mumbai

(b) हैदराबाद / Hyderabad

(c) चंडीगढ़ / Chandigarh

(d) नई दिल्ली/ New Delhi

Ans- b 

8. किस भारतीय स्टार्टअप को ‘द अर्थशॉट पुरस्कार 2022’ दिया गया हैं ? 

Which Indian startup has been given ‘The Earth shot Award 2022′?

(a) निजाकार्ट / Ninjacart

(b) खेती / Kheyti

(c) देहात / DeHaat

(d) वेग्रो / Vegrow

Ans-  b

9. हाल ही में किसे टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है ?

 Recently who has been elected as the first woman president of the Table Tennis Federation of India?

(a) नेहा अग्रवाल / Neha Agarwal

(b) श्रीजा अकुला / Shreeja Akula

(c) अंकिता दास / Ankita Das 

(d) मेघा अहलावत / Megha Ahlawat

Ans- d 

10. किसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ? 

Who has been appointed as the new chairman of the National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD)?

(a) के वी शाजी / KV Shaji

(b) जगदीश मुखी / jagdish mukhi

(c) चंद्रमोहन वर्मा / Chandramohan Verma

(d) किशन लाल जैन / Kishan Lal Jain

Ans- a 

11. किस राज्य में भारत और अमेरिका के बीच संगम अभ्यास का 7वां संस्करण आयोजित किया गया है ?

 In which state has the 7th edition of the Sangam exercise between India and the US been organized?

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(b) उत्तराखंड / Uttarakhand

(c) केरल / Kerala

(d) गोवा /Goa

Ans- d 

12. किसे महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए चुना गया है ? 

Who has been selected for the Women’s Para-Badminton Player of the Year 2022?

(a) अवनि लेखारा / Avani Lekhara

(b) दीपा मलिक / Deepa Malik

(c) ज्योति बलियान / Jyoti Baliyan 

(d) मनीषा रामदास / Manisha Ramdas

Ans- d 

13. भारतीय मूल की विज्ञान शिक्षका वीना नायर को माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए किस देश में 2022 का प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है ?

Indian-origin science teacher Veena Nair has received the 2022 Prime Minister’s Award for Excellence in Science Teaching in Secondary Schools in which country?

(a) ब्रिटेन / Britain

(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(c) कनाडा / Canada

(d) अमेरिका America

Ans- b

14. हाल ही में कौन भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं ?

Who has recently become India’s 77th Chess Grandmaster?

(a) आदित्य मित्तल / Aditya Mittal

(b) दिव्येंदु बरुआ / Dibyendu Barua

(c) प्रवीण थिप्से / Pravin Thipsay

(d) अभिजीत कुंटे / Abhijit Kunte

Ans- a 

15. भारत और किस देश ने हाल ही में प्रवासन और गतिशीलता सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

India and which country have recently signed the Convention on Migration and Mobility?

(a) फ्रांस / France

(b) इटली / Italy

(c) अमेरिका / America

(d) जर्मनी Germany

Ans-  d

ये भी पढ़ें-

KVS PRT PEDAGOGY PYQ’s: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पिछले वर्ष पूछे गए ‘पेडगॉजी’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

CTET 2022: आगामी सप्ताह में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, B.F स्किनर के सिद्धांत से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version