KVS Exam 2023: यदि ये मेल या एसएमएस आये तो फॉर्म होगा रिजेक्ट? जल्दी करें ये काम

Spread the love

KVS Exam 2023 News Update: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा TGT, PGT, PRT तथा अन्य नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक कई चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परंतु  ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे जिन्होंने आवेदन फॉर्म भरते समय अपनी फोटो तथा अन्य जानकारी भरने में गलती की थी. केवीएस द्वारा SMS/ईमेल के माध्यम से उन सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है जिनके आवेदन फॉर्म फॉर्म रिजेक्ट किए गये है.

आवेदन रिजेक्ट होने पर करें ये काम 

कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन फॉर्म भरते समय दिए गए मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर बार-बार चेक करते रहें कि कहीं उनका फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हुआ है यदि फॉर्म रिजेक्शन का एसएमएस /ईमेल कैंडिडेट को मिलता है तो उन्हें जल्द अपने आवेदन फॉर्म में दोबारा करेक्शन करना होगा. आपको बता दें कि केवीएस द्वारा इससे पहले भी अभ्यर्थियों को सही इमेज (Blur Image) तथा आधी-अधूरी जानकारी भरने के चलते फॉर्म रिजेक्शन की सूचना दी गई थी तथा दोबारा फॉर्म को सही से भरने को कहा गया था.

Check Application Correction Instruction Here

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व जारी होंगे. शेड्यूल के अनुसार, केवीएस टीजीटी परीक्षा 12 से 14 फरवरी, केवीएस पीजीटी परीक्षा 16 से 20 फरवरी, केवीएस पीआरटी परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित होना निर्धारित है।केवीएस PRT, PGT, TGT तथा अन्य नॉन टीचिंग पदों  की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल नीचे टेबल में दिया गया है

KVS 2023 Exam Dates and Schedule 

KVS Post NameExam Date
Assistant Commissioner7th February 2023
Principal8th February 2023
Vice Principal & PRT (Music)9th February 2023
KVS TGT Exam Date12th to 14th February 2023
KVS PGT Exam Date16th to 20th February 2023
Finance Officer. AE (Civil) & Hindi Translator20th February 2023
KVS PRT Exam Date21st to 28th February 2023
Jr. Secretariate Assistant1st to 5th March 2023
Stenographer Gr.II5th March 2023
Librarian, Assistant Section Officer & Senior Secretariate Assistant6th March 2023

ये भी पढ़ें:-

KVS PRT Exam 2023: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, कंप्यूटर के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

KVS Exam 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता पाने के लिए पेडगॉजी के इन सवालों पर अपनी पकड़ मजबूत करें


Spread the love

Leave a Comment