KVS भर्ती 2023 (KVS PRT TGT PGT Documents Required for Verification ): केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा 13404 पदों पर निकाली गई प्राइमरी टीचर, पीजीटी, पीजीटी तथा वाइंस प्रिंसिपल समेत नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती परीक्षा 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा संपन्न होने के साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी, जिसके बाद फाइनल आंसर की तथा रिजल्ट जारी होगा.
इस परीक्षा में सफल होने वाले PRT, TGT, PG पदों के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफलता के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने आवश्यक होते हैं. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो इंटरव्यू में शामिल होने से पहले इन जरूरी डॉक्यूमेंट को एक नजर जरूर देख लें ताकि बाद में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
Read More: Career After CTET 2023: सीटेट पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहा निकली है भर्ती
तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट: Documents Required for KVS Interview | KVS PRT TGT PGT INTERVIEW REQUIRED DOCUMENTS 2023
केवीएस टीजीटी, पीजीटी तथा पीआरटी भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इंटरव्यू के दौरान वेरीफाई किए जाते हैं लिहाजा इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले ही कैंडिडेट्स को इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रख लेनी चाहिए।
- Education Qualification: Orignal Certificate of Class 10th, 12th, Graduation Degree along with 4-5 photocopies
- Diploma/Degree: B.ed/ D.ed/Dled/other Teacher Training course certificate along with 4-5 photocopies
- CTET Certificate along with 3-4 photocopies
- Cast Certificate: Issued by Central Government
- PH Certificate: Physically handicapped certificate, if applicable
- Domicile (Residence certificate)
- Bio Data form: Bio Data Format provided by KVS, Download it from the official Website kvsangathan.nic.in
- NOC certificate: if the candidate doing a job in any govt. Organization
Read More: