Site icon ExamBaaz

KVS PGT Syllabus and Exam Pattern 2022: जल्द जारी होगा केवीएस भर्ती का नोटिफ़िकेशन, यहाँ जानें पीजीटी परीक्षा का सिलेबस

KVS PGT Syllabus and Exam Pattern 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन यानि केवीएस द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक पद नियुक्ति के लिए जल्द ही नोटिफ़िकेशन जारी किया जा सकता है। केवीएस में तीन लेवल पर शिक्षक नियुक्ति कराई जाती है- प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)। जो अभ्यर्थी इन नियुक्तियों के लिए इच्छुक है तथा इनके लिए आवेदन करने वाले हैं, वे अवश्य ही इस समय परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक होगा, कि वे इस परीक्षा का सिलैबस व परीक्षा पैटर्न अच्छे से जान लें। 

बता दें, पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का सीटेट उत्तीर्ण होना आवश्यक नहीं है, यदि अभ्यर्थी संबन्धित विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है, तो अभ्यर्थी पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकता है। आज हम इस लेख में पीजीटी शिक्षक पद नियुक्ति के लिए निर्धारित परीक्षा पैटर्न तथा सिलैबस बारे में जानेंगे, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए तैयारी करने में सरलता हो।

Read More: Staff Shortage in Kendriya Vidyalayas: KVS में 12,044 शिक्षकों के पद है ख़ाली, साल 2019 से नही हुई है भर्ती, गेस्ट टीचर के भरोसे स्कूल

सबसे पहले जान लें पीजीटी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पैटर्न– 

यदि अभ्यर्थी किसी परीक्षा में अधिक स्कोर करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवश्यक होगा कि वे उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न व सिलैबस के अनुरूप तैयारी करें। बता दें, केवीएस द्वारा कुल 10 विषयों के लिए पीजीटी शिक्षक पद नियुक्तियाँ कराई जाती हैं- हिन्दी, अंग्रेज़ी, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, वाणिज्य तथा कम्प्युटर साइन्स। 

आपको बता दें, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, ये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा की समयावधि कुल 150 मिनट होगी। परीक्षा में किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है-

Test 

Subjects 

No. of Questions 

Marks

Time 

Part – I

General English 

10 Q.

10 Marks

150 Minutes

General Hindi 

10 Q.

10 Marks

Part – II 

General Knowledge and Current Affairs 

10 Q.

10 Marks

Reasoning Ability 

10 Q.

10 Marks

Computer Literacy 

10 Q.

10 Marks

Pedagogy 

20 Q.

20 Marks

Subject Concerned 

80 Q.

80 Marks

Total 

150 Q.

150 Marks

यहाँ जानें परीक्षा का सिलैबस 

चूँकि केवीएस नियुक्तियों का नोटिफ़िकेशन कभी भी जारी हो सकता है, परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहला चरण होता है परीक्षा का सिलैबस जानना, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए सिलैबस के अनुरूप तैयारी कर सकें। परीक्षा के सभी विषयों का सिलैबस नीचे दिया गया है- 

KVS PGT Part-I Syllabus

General English Tenses, Verb & Adverb, Articles, Error Correction, Conclusion, Grammar, Vocabulary, Synonyms & Antonyms, Subject Verb Agreement, Word Formation, Sentence Rearrangement, Theme detection, Passage Completion, Fill in the Blanks, Sentence Completion, Comprehension, Idioms & Phrases, Unseen Passages, Sentence Rearrangement

General Hindi विलोम शब्द, वाक्यों का अनुवाद, रिक्त स्थान भरें, बहुवचन रूप, शब्दावली, व्याकरण, समानार्थी शब्द, सूझ-बुझ (Comprehension), गलती पहचानना, मुहावरे

KVS PGT Part-II Syllabus 

General Knowledge and Current AffairsImportant Days, Indian History, Important Books and Authors, Important Terms in General Polity, All important Indian National Movement, Important Awards and Honours, International & National Organisation, Science – Inventions & Discoveries, Budget and Five Year Plans, Current Affairs – National & International, Indian Economy, Capitals of India, Sport and important events in sports, Abbreviations, Countries & Capitals, Science & Technology

Reasoning AbilityArithmetical Number Series, Spatial Orientation, Relationship concepts, Arithmetical Reasoning, Non-verbal series, Observation, Figures Classification, Analogies, Discrimination, Letter and Symbol Series, Visual Memory, Similarities and Differences, Spatial Visualization, Verbal Classification, Coding and Decoding, Number Series, Essential Part, Verbal Reasoning, Logical Problems, Statement and Conclusion, Statement and Argument, Letter and Symbol Series, Analogies, Theme Detection, Cause and Effect, Logical Deduction, Artificial Language

Computer LiteracyImportant Terms & Computer Basics, Paint Brush Use, About Desktop and Computer Peripherals, Word Processor and important terms related to it, Formatting Word Document, Internet, Computer History, Word Processor, Exploring Windows, PPT or Powerpoint Presentation, Computer History

Pedagogy– 

(i) Pedagogical Concerns- 

(ii) Inclusive Education-

1. Sensory Impairment: (Hearing Impairment, Visual Impairment, Deaf-Blind).

2. Cognitive Disabilities: (Autism Spectrum Disorder; Intellectual Disability and Specific Learning Disability).

3. Physical Disabilities: (Cerebral Palsy and Locomotor).

(iii) Communication & Interaction- Theory of Communication, Types of Communication, Communication & Language, Communication in the Classroom, Important Barriers in Communication.

ये भी पढ़ें-

CTET Exam 2022: आगामी माह में होने वाली सीटेट परीक्षा में ‘हिंदी भाषा’ सेक्शन से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे प्रश्न, अभी पढ़े

CTET 2022: आगामी सीटेट परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए CDP से, हर बार पूछे जाने वाले सवालों को जरूर पढ़ें

Exit mobile version