Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> केंद्रीय विद्यालय में 6 हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5 दिसंबर 2022 कर सकेंगे आवेदन

केंद्रीय विद्यालय में 6 हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5 दिसंबर 2022 कर सकेंगे आवेदन

KVS Primary Teacher Recruitment 2022: टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में केवीएस के एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालयों में 6414 शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी गई है योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती-

आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा निकाली गई शिक्षक भर्ती के अंतर्गत प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति सभी वर्ग के लिए कुल 6414 अलग-अलग की जाएगी। जिसमें से सामान्य केटेगरी के 2599 पद, ओबीसी कैटेगरी के 1731 पद, एससी के 962 पद, एसटी के 481 पद तथा ईडब्ल्यूएस के 641 पदों पर भर्ती की जाएगी।

KVS Primary Teacher Vacancy 2022 Vacancies Details

CategoryVacancies
UR2599
OBC1731
SC962
ST481
EWS641
Total6414
OH97
VH96

आवेदन प्रक्रिया-

केंद्र विद्यालय में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की है। जो उम्मीदवार संबंधित पद के लिए इच्छुक व योग्य माने जाते हैं तो वे ऑफिशल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर निर्धारित तिथि मे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नोटिस को अभ्यर्थी देख सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन-

केंद्रीय विद्यालयों में निकली  शिक्षकों की भर्ती में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जरूर जान लेनी चाहिए आपको बता दें कि प्राइमरी टीचर के लिए उम्मीदवार के पास डीएड/ जेबीटी/ B.Ed  के साथ सीटेट का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 

केवीएस में PRT, TGT, PGT & Non-Teaching  कैटेगरी के कुल 13404 पदों पर भर्ती  की जानी है जिसमें 6414 प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गई है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in विजिट करें

ये भी पढ़ें-

CTET Environment Study Quiz: सीटेट में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के बेहद आसान लेवल के सवाल, क्या? आप जानते हैं, इनके सही जवाब

Staff Shortage in Kendriya Vidyalayas: KVS में 12,044 शिक्षकों के पद है ख़ाली, साल 2019 से नही हुई है भर्ती, गेस्ट टीचर के भरोसे स्कूल

Exit mobile version