Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> KVS PRT Exam 2023: हिंदी व्याकरण के ऐसे ही सवाल केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

KVS PRT Exam 2023: हिंदी व्याकरण के ऐसे ही सवाल केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

KVS Exam 2023 Hindi Grammar MCQ: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी युवाओं का होता है ऐसे में लाखों अभ्यर्थी जो लंबे समय से केवीएस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 13,000 से भी अधिक पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी परीक्षा अगले माह 7 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है यदि आपने भी इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित हिंदी व्याकरण के प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए है, जिन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.

केवीएस भर्ती परीक्षा 2023 में उच्चतम अंक पाने के लिए, हिंदी व्याकरण के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—KVS exam 2023 Hindi grammar practice MCQ

1. तालव्य व्यंजन हैं-

(a) ट, ठ, ड, ढ

(b) च, छ, ज, झ

(c) त, थ, द, ध

(d) प, फ, ब, भ

Ans- b 

2. किस शब्द में ‘ऐ’ स्वर नहीं है?

(a) वैदिक

(b) ऐक्य

(c) पैतृक

(d) स्नेह

Ans-  d

3. ‘उच्चारण’ का सन्धिविच्छेद है-

(a) उच्च+आरण

(b) उच्+चारण

(c) उच्चा+रण

(d) उत्+चारण

Ans- d 

4. किस समूह के सभी शब्द यौगिक हैं? 

(a) घोड़ा, किताब, अजायबघर, मस्जिद

(b) रसोईघर, अनपढ़, पुस्तकालय, राजमहल

(c) चाय, जूता, पहलवान, दर्शक 

(d) मोबाइल, चम्मच, साड़ी, हवा

Ans- b 

5. किस समूह के सभी शब्द विदेशी है?

(a) किताब, सिनेमा, सन्तरा

(b) काजू, वाचस्पति, जनेऊ

(c) कारतूस, प्रयोजन, कुली

(d) कर्फ्यू, महाविद्यालय, गमला

Ans- a 

6. किस समूह के सभी शब्दों में प्रत्यय हैं? 

(a) अधर्म, सामान्य, गौरव 

(b) दयालु, डिबिया, अज्ञानी 

(c) गुड़िया, शंकर, प्यास 

(d) घर, राजमहल, कसैंला

Ans- b

7. कौन समास – विग्रह सही नहीं है?

(a) दाल-रोटी     : दाल और रोटी

(b) पंचानन        : पाँच है जिसके आनन (शिव)

(c) पुस्तकालय   : पुस्तक और आलय

(d) सुलोचना      : सुंदर है लोचन जिसके

Ans- c 

8. जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं-

(a) अव्ययीभाव समास

(b) द्विगु समास

(c) तत्पुरुष समास

(d) कर्मधारय समास

Ans- d 

9. ‘सन्ध्या और रात्रि के बीच का समय’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है-

(a) गोधूलि

(b) शाम

(c) रात

(d) छाया

Ans- a 

10. ‘युद्ध करने का इच्छुक’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है-

(a) बहादुर

(b) वीर

(c) दबंग

(d) युयुत्सु

Ans- d 

11. कौन सा  प्रत्यय लगाने से ‘मधुर’ विशेषण भाववाचक संज्ञा में परिवर्तित हो जाएगा।

(a) त्व

(b) ता

(c) तम

(d) पन

Ans- b 

12. कौन समूह प्रश्नवाचक सर्वनामों का है?

(a) वह, उसकी, हम

(b) किसी, तुम, क्या

(c) जिसे, जैसा, हमारा

(d) कौन, किसे, कब

Ans- d

13. जहाँ एक क्रिया के समाप्त होने के तुरंत बाद दूसरी पूर्ण क्रिया के होने का बोध होता है वहाँ पहली क्रिया को कहते हैं।

(a) तात्कालिक क्रिया 

(b) पूर्वकालिक क्रिया

(c) पूर्णकालिक क्रिया 

(d) क्रियार्थक क्रिया

Ans- a 

14. एक पद वाक्यांश या उपवाक्य का सम्बन्ध दूसरे पद, वाक्यांश या उपवाक्य से जोड़ने वाले अव्यय को कहते हैं।

(a) समुच्चयबोधक अव्यय

(b) विस्मयादिबोधक अव्यय

(c) क्रिया विशेषण

(d) अप्रकट क्रिया

Ans- a 

15. किस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है?

(a) लड़का बहुत पढ़ रहा है

(b) किसान खेत के सूखे पेड़ कटवा चुका 

(c) आप बहुत ईमानदार हैं 

(d) मेरे घर की छत पटकती है

Ans- b 

Read More:

CTET & KVS 2023 EVS: पर्यावरण अध्ययन में ‘भोजन और विटामिन’ से पूछे जाने वाले सवाल जो आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में काम आएंगे, अभी पढ़े

KVS PRT PEDAGOGY PYQ’s: केवीएस भर्ती परीक्षा के विगत परीक्षा में पूछे गए पेडगॉजी के सवाल, यहां पढ़िए!

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version