Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफ़िकेशन हुआ जारी

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफ़िकेशन हुआ जारी

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षकों की भर्ती की प्रतीक्षा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जारी अधिसूचना के अनुसार संगठन द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन ने विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अनुसार केवीएस विद्यालय में प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिस, पीजीटी, टीजीटी, तथा हेड मास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

कौन कर सकता आवेदन-

बता दे संबंधित पदों पर भर्ती के लिए लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी, तथा नोटिस भी इसी के रिगार्डिंग जारी किया गया है। यह वैकेंसी डिपार्टमेंटल उम्मीदवारों के लिए अर्थात जो पूर्व से ही केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक पद के रूप मे कार्य कर रहे है, उनके लिए यह भर्ती प्रक्रिया जारी की गई है।

जो कैंडिडेट पहले से ही विद्यालय में जॉब कर रहे हैं उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाएगा लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों को एक एग्जाम देना होगा। परीक्षा का आयोजन अनलाइन (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को भी इस डिपार्टमेंटल परीक्षा के लिए मौका मिल सकता है।

फ्रेशर के लिए जल्द ही आ सकती है वैकन्सी

देखा जाए तो डिपार्टमेंटल परीक्षा मे पीआरटी पद के शिक्षक अपने प्रमोशन के लिए हिस्सा लेंगे, ऐसे में कई पीआरटी के पद रिक्त होंगे। अतः पीआरटी पद के लिए न्यू कैंडिडेट ही पात्र रहते हैं। ऐसे में न्यू कैंडिडेट्स के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा डिपार्टमेंटल परीक्षा समाप्त होने के पश्चात पीआरटी पदों की भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, संभावना है कि संगठन द्वारा दिसंबर माह में परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है।

Check Official Notification here

Read More:

CTET Exam 2022: सीटीईटी परीक्षा में आवेदन से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना हो सकती है परेशानी

CTET 2022: गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे सीटेट परीक्षा में आपको 1 से 2 अंक, अभी पढ़े

Exit mobile version