Latest Current Affairs One-liners 2019 | Daily Dose

Latest Current Affairs One-liners 2019

27 September 2019 

इस पोस्ट में 27 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Latest Current Affairs One-liners 2019) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथी हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं.



  • कौन सा भारतीय राज्य पांचवें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है- कोलकाता (इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2019 का यह पांचवां संस्करण है जो कि 5 से 8 नवंबर 2019 तक कोलकाता में आयोजित किया जाएगा)
  • इस वर्ष भारत जापान और यूएस के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास मालबार 2019 की मेजबानी कौन सा देश करेगा- जापान (त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास मालाबार का यह 23th संस्करण जापान के तट पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2019 तक संयुक्त राज्य अमेरिका ,जापान और भारत की सेनाओं के बीच होगा)
  • हाल ही में पहले भारतीय कैरेबियन लीडर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है –न्यूयॉर्क (इस सम्मेलन में भारत के द्वारा सामुदायिक विकास प्रोजेक्ट के लिए 14 मिलीयन डॉलर की सहायता दी जाएगी)
  • किस भारतीय एथलीट को IAAF के वितरण पिन से सम्मानित किया गया है- पीटी उषा (वर्ष 1982 में एशियन गेम्स में पीटी ऊषा ने 100 मीटर व 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया था IAAF की स्थापना 17 जुलाई 1912 को हुई थी एवं इसका मुख्यालय मोनाको में हैं)
  • भारत की किस राज्य सरकार द्वारा आवास ऋण सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है- असम (इस योजना के तहत नए घर की खरीद या निर्माण के लिए वित्तीय सहायता 5 lakh से 40 lakh के ऋण पर ढाई लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी)
  • हाल ही में किसके द्वारा UMMID पहल को लांच किया गया है –डॉक्टर हर्षवर्धन (इस पहल के तहत नवजात शिशुओं में होने वाले अनुवांशिक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा UMMID का पूरा नाम- unique method of management and treatment of of inherited disorders)
  •  कृत्रिम उपग्रह (सैटेलाइट) को अंतरिक्ष में उपस्थित मलबे से बचाने के लिए एक पूर्व चेतावनी सिस्टम प्रोजेक्ट “नेत्र” की शुरुआत किसके द्वारा की गई है- इसरो (इसरो की स्थापना 15 अगस्त 1969 में की गई थी इसका मुख्यालय बैंगलोर में हैं एवं अध्यक्ष के शिवान हैं)
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है क्रिस्टीना जॉर्जीवा (यह डेविन लिपटन का स्थान लेंगी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना 27 दिसंबर 1945 में हुई थी जिसका मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है)
  • किसे चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है- पायल जांगिड़ (राजस्थान में बाल विवाह को समाप्त करने के के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के गोलकीपर वैश्विक ग्लोबल अवार्ड समारोह में पायल जांगिड़ को चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • हाल ही मे 9th भारत चीन वित्तीय वार्ता का आयोजन कहां किया गया –नई दिल्ली
  • IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार भारत के सबसे धनी व्यक्ति कौन है –मुकेश अंबानी (मुकेश अंबानी लगातार आठवीं वर्ष भारत के सबसे धनी व्यक्ति की सूची में शामिल हैं इनकी कुल संपत्ति 3.8 लाख करोड़ रुपए है वही एसपी हिंदूजा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं अजीज प्रेमजी तीसरे लक्ष्मी मित्तल चौथे स्थान पर हैं)
  • Rest reaganing India’s economic legacy नामक पुस्तक का हाल ही में दिल्ली में अनावरण किया गया इसके लेखक कौन हैं –सुब्रमण्यम स्वामी
  • किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना लांच की गई है –दिल्ली (इस योजना के अनुसार दिल्ली में किराए से रहने वाले लोगों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना है दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं)
  • केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया गया है इस के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है –विवेक देवराय
  • हाल ही में किसके द्वारा टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान लॉन्च किया गया है –डॉक्टर हर्षवर्धन (भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा टीवी से पीड़ित लोगों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में निशुल्क तथा गुणवत्ता पूर्ण इलाज के लिए टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान की शुरुआत की गई है भारत का लक्ष्य है वर्ष 2025 तक देश को टीवी से मुक्त करना वहीं संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य 2030 तक विश्व से टीवी को मुक्त करना)
  • हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल कॉरपोरेशन पेट्रोल बे वराह को कहां कमीशन किया गया –चेन्नई (गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में वराह को कमीशन किया गया)
  • विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है – 26 सितंबर (इस वर्ष की थीम empowering women in the maritime community)
  • हाल ही में किस पेमेंट कंपनी ने पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- वीजा

27 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Latest Current Affairs One-liners 2019) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे



Also Read:- (Latest Current Affairs One-liners 2019)

किसी भी प्रकार की सहायता या अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं

More updates please like our Facebook page

Leave a Comment