Important MP Current Affairs 2021
मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न प्रदेश मे आयोजित होने वाली सभी सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओ मे विशेष रूप से पुछे जाते है। यदि आप MPPSC, MP POLICE Constable, Group 2 एवं व्यापम द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढना चाहिए। यहा हमने मध्यप्रदेश के कुछ नवीनतम करेंट अफेयर्स पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर (MP Current Affairs 2021 in Hindi) शेअर किए है जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ की द्रष्टि से महत्वपूर्ण है।
Read More:
| Get Free MP CURRENT AFFAIRS NOTES
| MP GK Notes for MPPSC EXAM 2021-22
MADHYA PRADESH CURRENT AFFAIRS MCQs 2021 |
Q.1 मध्य प्रदेश का पहला एयर कार्गो टर्मिनल प्रदेश के किस हवाई अड्डे पर शुरू किया गया है?
- A) राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल
- B) देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट
- C) इंदौर एयरपोर्ट
- D) जबलपुर एयरपोर्ट
Ans: A) राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल
Q.2 गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 में मध्यप्रदेश ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
- A) 5
- B) 2
- C) 6
- D) 12
Ans: D) 12
असम राज्य के गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश ने 12वा स्थान प्राप्त कर 15 गोल्ड 11 सिल्वर तथा 20 ग्राम मेडल जीते। खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 में महाराष्ट्र ने पहला एवं हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Q.3 मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में कौनसा स्थान प्राप्त किया है? (100 ULBs मे)
- A) 1st
- B) 2nd
- C) 3rd
- D) 4th
Ans: C) 3rd
Q.4 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए कौन सी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू की गई है?
- A) देवी अहिल्या बाई होलकर स्वास्थ्य योजना
- B) मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना
- C) महात्मा गांधी आयुष्मान हेल्थ बीमा योजना
- D) अटल स्वास्थ्य बीमा योजना
Ans: B) मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 अप्रैल 2020 से शुरू की गई है जिसके अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
Q.5 हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को प्रदेश का सातवा टाइगर रिजर्व घोषित किया है यह किस जिले में स्थित है?
- A) रायसेन
- B) शिवपुरी
- C) होशंगाबाद
- D) सीहोर
Ans: A) रायसेन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रायसेन जिले में स्थित रातापानी वाइल्डलाइफ सेंचुरी को प्रदेश का सातवा टाइगर रिजर्व बनाया है प्रदेश के अन्य 6 टाइगर रिजर्व – कान्हा, पेंच, बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी हैं ।
Q.6 पिथौरा पेंटिंग के लिए मशहूर मध्य प्रदेश की भूरी बाई को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह किस जनजाति से हैं?
- A) भील
- B) बैगा
- C) सहारिया
- D) गोंड
Ans: A) भील
Q.7 मध्य प्रदेश के रीवा में रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) प्रोजेक्ट जो कि एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनने जा रहा है इसकी क्षमता कितनी होगी?
- A) 250 मेगा वाट
- B) 700 मेगा वाट
- C) 600 मेगा वाट
- D) 500 मेगा वाट
Ans: B) 700 मेगा वाट
मध्य प्रदेश केरीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनने जा रहा है जिसे मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम (MPUVN) तथा सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है इस प्लांट के द्वारा 24% बिजली दिल्ली मेट्रो को दी जाएगी।
Q.8 मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के बाद दूसरे सबसे स्वच्छ शहर के रूप में किस शहर को चुना गया है?
- A) खरगोन
- B) भोपाल
- C) उज्जैन
- D) बुरहानपुर
Ans: A) खरगोन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खरगोन ने मध्य प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में खरगोन ने दसवां स्थान प्राप्त किया जबकि इंदौर शहर ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Q.9 हाल ही में मध्यप्रदेश मे ड्रोन की सहायता से गांव की मैपिंग करने की योजना बनाई गई है इसमें कितने गांव की मैपिंग की जाएगी?
- A) 55000
- B) 25000
- C) 20000
- D) 10000
Ans: A) 55000
Q.10 आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस मध्य प्रदेश को किस राज्य के साथ जोड़ेगी?
- A) गुजरात
- B) राजस्थान
- C) छत्तीसगढ़
- D) उत्तर प्रदेश
Ans: D) उत्तर प्रदेश
आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई काशी महाकाल एक्सप्रेस भगवान शिव के 3 ज्योतिर्लिंग – उज्जैन के महाकाल, खंडवा के ओमकारेश्वर तथा उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |