Site icon ExamBaaz

MP Samvida Varg 3 Learning Disability MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘अधिगम अक्षमता’ से संबंधित 1 से 2 सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Learning Disability MCQ for Samvida Varg 3: संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो चुकी है जो 26 मार्च 2022 तक चलेंगी. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन सीबीटी बोर्ड में किया जा रहा है अभी तक की सभी Shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल मॉडरेट है ऐसे में आने वाले दिनों में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है उनके लिए हम इस आर्टिकल में ‘अधिगम अक्षमता‘ (Learning Disability) से संबंधित कुछ सवाल लेकर आए हैं, परीक्षा में इस टॉपिक से आपको एक या दो सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व में एक बार जरुर पढ़ लेवे.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘लर्निंग डिसेबिलिटी’ के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले—learning disability questions for Samvida Shikshak varg 3 exam

Q.1 यदि एक शिक्षार्थी कों संख्याओं और परिकलन में समस्या हो रही है तो उसमें असमर्थता हो सकती है जिसका नाम है –

[A] लेखन – अक्षमता ( डिसग्राफिया )

[B] गणितीय – अक्षमता ( डिस्कैल्कुलिया)

[C] हृश्य – स्थानिक संगठन में असमर्थता

[D] पढन – अक्षमता ( डिस्ले किस्या )

Ans-(B)

Q.2 निम्नलिखित में से कौन एक विशिष्ट अधिगम विकलांगता का उदाहरण है?

(a) मानसिक मंदता

(b) डिस्लेक्सिया

(c) अवधान न्यूनता हाइपर विकार

(d) ऑटिज्म

Ans- (B)

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा नियमित रूप से वंचित बच्चों को स्कूल आने के लिए साहित करने का सबसे उपयुक्त तरीका होगा?

(A) बच्चों को आकर्षित करने के लिए प्रति दिन 5 रुपये का भुगतान 

(B) आवासीय विद्यालय खोलना

(C) बच्चों को स्कूल नहीं आने देना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध हो सकता है। 

(D) स्कूल द्वारा नियोजित एक बच्चा कलेक्टर अपने घरों से बच्चों को रोज लाना चाहिय

Ans- (b)

Q.4 कक्षा में एक शिक्षक को अपनी आवाज की पिच रखनी चाहिए

(A) पर्याप्त उच्च

(B) निम्न

(C) कुछ समय कम और कुछ समय अधिक 

(D) मध्यम

Ans- (A)

Q.5 एक बच्चा जो … … . से ग्रस्त है ‘ वह ‘ saw ‘ और ‘ was ‘ . Nuclear . और Unclear ‘ में अन्तर नही कर सकता ।

[A] शब्द ‘ जम्बलिंग ‘ विकार

[B] डिस्लेक्सिमिया

[C] डिस्मोर फीमिया

[D] डिस्लेक्सिया

Ans-(D)

Q.6 गतिक कौशलों में अधिगम निर्योग्यता कहलाती है ।

[A] डिस्फ्रेजिया

[B] डिस्प्रेक्सिया

[C] डिस्कैलकुलिया

[D] डिस्लेक्सिया

Ans-(B)

Q.7 अधिगम निर्योग्यता :

[A] समुचित निवेश के साथ सुधार योग्य नही होती

[B] एक स्थिर अवस्था है

[C] एक चर अवस्था है

[D] जरूरी नही कि कार्य – पद्धति की हानि करे

Ans-(C)

Q.8 विकृत लिखावट से सम्बन्धित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है 

[ A] डिसग्राफिया

[B] डिस्प्रेक्सिया

[C] डिस्केल्कुलिया

[D] डिस्लेक्सिया

Ans-(A)

Q.9 भाषा – अवबोधन सें सम्बद्ध विकार है –

[A] चलाघात 

[B] पठन – वैकल्य

[C] वाक – सम्बद्ध रोग

[D] भाषाघात

Ans-(D)

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है ?

[A] आत्म विमोह ( Autism )

[B] प्रमस्तिष्क घात ( cerebralpalsy )

[C] पर – अभिघातज तनाव ( Post – traumatic Stress )

[D] न्यून अवधान सक्रिय विकार ( Atttention defict Hyperactivity disorder )

Ans-(C)

Q.11 ‘अधिगम अक्षमता’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग करने वाला व्यक्ति था :

(A) स्किनर

(B) सैमुअल किर्क

(C) सिगमंड फ्रॉयड

(D) विल्हेम वुण्ट

Ans- (B)

Q.12 शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अकसर चाक्षुष स्मृति का ह्रास से सम्बन्धित है।

(A) डिस्लेक्सिया

(B)डिस्केल्कुलिया

(C)डिस्ग्राफिया

(D) डिस्प्राक्सिया

Ans- (A)

Read More:-

MP Samvida Shikshak Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे है लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Shikshak Varg 3 CDP Mock Test: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों को, जरुर पढ़े

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘अधिगम अक्षमता महत्वपूर्ण प्रश्न (Learning Disability MCQ for Samvida Varg 3) शेअर किए है, MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version