REET 2022: अधिगम की संकल्पना पर आधारित ऐसे सवाल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

Learning Theory Objective Questions for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से 2 शिफ्टों मेंआयोजित होगी जिसमें प्रदेश के ऐसे युवा शामिल होंगे जो शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे द्वारा शेयर किए गए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें आज के आर्टिकल में हम ‘अधिगम’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

अधिगम पर आधारित इन सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल—REET 2022 level 1 and 2 Exam Learning Theory Objective Questions

प्रश्न -व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है, कथन है ?

(1) गिलफोर्ड का

(2) स्कीनर का

(3) वूडवर्थ का

(4) कर्ट लेविन का

Ans.1

प्रश्न-अधिगम के सम्बन्ध में असत्य कथन है ? 

(1) अधिगम एक बौद्धिक प्रक्रिया है

(2) अधिगम आवश्यकताओ का प्रतिफल है

(3) अधिगम व्यवहार में अनुकूलन है

(4) अधिगम व्यवहार में अस्थायी परिवर्तन है

Ans.4

प्रश्न -आदत, ज्ञान, तथा अभिवर्त्तियो का अर्जन है ?

1) अधिगम

(2) अभिप्रेरणा

( 3 ) सम्प्रत्यय

(4) रुचि

Ans.1

प्रश्न-शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है ?

(1) बाल केन्द्रित शिक्षा पद्धति अपनाकर

(2) रटने को प्रोत्साहित करके

(3) अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर

(4) परीक्षा परिणामो पर केंद्रित होकर

Ans.1

प्रश्न-अधिगम के बारे में असत्य कथन है ?

(1) अधिगम व्यवहार में स्थायी परिवर्तन है

(2) अधिगम निष्पादन से भिन्न होता है

(3) अधिगम से व्यवहार में तुलनात्मक रूप से स्थायी परिवर्तन होता है

(4) अधिगम वृद्धि व परिपक्वता के कारण होता है

Ans.4

प्रश्न-निम्न में से कौनसी विशेषता अधिगम से सम्बंधीत नही है

(1) अधिगम अनुभवं पर आधारित नही होता है

(2) अधिगम सर्वदा व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन करता है

(3) यह प्रेरको पर निर्भर करती है

(4) अधिगम व्यक्ति के विकास से सम्बंधीत है

Ans.1

प्रश्न-एक अच्छे अधिगम कर्ता की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौनसी है ?

(1) इच्छा शक्ति

(2) अवधान

(3) शैक्षणिक योग्यता 

(4) परिपक्वता

Ans.1

प्रश्न-जॉन डीवी ने कहा है ?

(1) विद्यालय एक विशिष्ट वतावरण है

(2) विद्यालय एक साधारण वातावरण है

(3) विद्यालय एक तकनिकी वातावरण है

(4) विद्यालय एक अनोपचारिक वातावरण है

Ans.1

प्रश्न-छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है ?

(1) सामाजिकता पर

(2) संस्कृति पर

(3) परिवार पर

(4) व्यक्तिगत भिन्नता पर

Ans.4

प्रश्न-अधिगम आधारित होता है ?

(1) अभ्यास पर

(2) प्रशिक्षण पर

(3) अनुभव पर

(4) उपयुक्त सभी पर

Ans.4

प्रश्न-बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह -?

(1) बच्चों में आत्म विश्वास का विकास करेगा

(2) अधिगम को सरल बनाएगा

(3) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा

(4) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा

Ans.4

प्रश्न – शिक्षण और अधिगम प्रभावित हो सकता है यदि ?

(1) छात्रों को स्वयं कार्य करने की स्वायत्तता व नियंत्रण दिया जाए 

(2) छात्र अधिगम शिक्षक द्वारा निर्देशित एव नियंत्रित हो

(3) शिक्षक तथ्यों की व्याख्या करने में केंद्रीय भूमिका निभाए

(4) शिक्षक अधिगम को निर्देशित करे

Ans.1

प्रश्न-अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है ?

(1) संचार साधन

(2) समवयस्क समूह

(3) अध्यापक

(4) परिपक्वता एव आयु

Ans.4

प्रश्न-सीखने की प्रक्रिया में विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटि के सम्बंध में आपकी दृष्टि में निम्न में से कौनसा कथन सर्वोत्तम है ?

(1) विद्यार्थियों को कभी भी त्रुटि नही करनी चाहिए

(3) त्रुटियां अधिगम प्रक्रियाक भाग है

(3) विद्यार्थी की लापरवाही के कारण त्रुटियां होती है

(4) कभी कभी विद्यार्थी त्रुटियां कर सकता है

Ans.2

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन और कुसमायोजन’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम की संकल्पना (Multiple Choice Questions on Adjustment for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment