Site icon ExamBaaz

Super TET Exam 2022 Life Skill Questions: जल्द होगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म, बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘जीवन कौशल और प्रबंधन’ के ये सवाल

Life Skill Management MCQ for Super TET: उत्तर प्रदेश में इस साल 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) की भर्ती की जानी है इसके लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी गई थी, हालांकि आचार संहिता लग जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. अब चुनाव के पश्चात जल्द ही सुपर टेट परीक्षा जल्द आयोजित की जा सकता है. इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘जीवन कौशल प्रबंधन’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं परीक्षा में इस टॉपिक से 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं अतः आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में ‘जीवन कौशल’ से पूछे जाने वाले 10 संभावित सवाल—Life Skill Management MCQ for Super TET Exam 2022

1. “पुरस्कार व्यक्ति में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा की पूर्ति करता है”, कथन किसका है?

(a) रायबर्न

(b) सी.वी. गुड

(c) थॉमसन

(d) जॉन्स एवं सिम्पसन

उत्तर – (a)

2. व्यवसाय चयन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) विषयों का चयन

(b) व्यवसाय का चयन

(c) व्यवसाय में निरन्तर प्रगति

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (d)

3. किस प्रकार की प्रेरणाएँ अनुभूतियों के सन्तुष्टिकरण की अवस्थाओं तक पहुँचने और वैयक्तिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की आवश्यकता को सम्बोधित करती हैं?

(a) प्रभावी

(b) भावात्मक

(c) संरक्षण उन्मुखी

(d) सुरक्षा उन्मुखी

उत्तर – (b)

4. विद्यालयों में अनुशासनहीनता को कैसे सुधारा जा सकता है?

(a) सुधारात्मक एवं दण्डात्मक प्रयोग के द्वारा

(b) लालच द्वारा

(c) पुरस्कार द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (a)

5. आवश्यकता के कारण प्राणी में तनाव उत्पन्न होता है, और व्यक्ति जिस रूप में इस तनाव को अनुभव करता है क्या कहलाता है?

(a) भय

(b) व्याकुलता

(c) अन्तर्नाद

(d) अधीरता

उत्तर – (c)

6. हमेशा ग्राहक के हित में सोचना कहलाता है?

(a) संवैधानिक मूल्य

(b) व्यवसायिक नैतिकता

(c) सहानुभूति

(d) उपयुक्त सभी

उत्तर – (b)

7. अभिप्रेरणा का प्रणोद न्यूनता सिद्धांत किसने दिया?

(a) फ्रायड

(b) मैक्डूगल

(c) हल

(d) थार्नडाइक

उत्तर- (c)

8. व्यवसायिक नैतिकता में शामिल है?

(a) ईमानदारी

(b) पारदर्शिता

(c) गोपनीयता

(d) उपयुक्त सभी

उत्तर – (d)

9. मूल्यों के स्त्रोत हैं?

(a) धर्म

(b) संस्कृति

(c) संविधान

(d) उपयुक्त सभी

उत्तर -(d)

10. थॉमसन ने अभिप्रेरकों को माना है?

(a) प्राकृतिक या आन्तरिक अभिप्रेरण

(b) कृत्रिम या बाह्य अभिप्रेरण

(c) a तथा ‘b’ दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (c)

Read More:-

SUPER TET EXAM 2022: जीवन कौशल (Life Skills) के इन चुनिंदा सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “जीवन कौशल“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Life Skill Management MCQ for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version