List of Finance Commission of India In Hindi

Spread the love

List of Finance Commission of India

 इस पोस्ट में हम आपके साथ सभी वित्त आयोग के अध्यक्ष की सूची (List of Finance Commission of India ) शेयर कर रहे हैं, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 

वित्त आयोग –  यह एक संवैधानिक निकाय है।  संविधान में अनुच्छेद 280 के तहत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है।  इसका गठन राष्ट्रपति द्वारा सामान्यतः हर पांचवें वर्ष किया जाता है।वित्त आयोग का मुख्य काम केंद्र राज्यों के बीच करो की हिस्सेदारी तय करना है।  

 संरचनावित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते हैं, जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।  उनकी पुननियुक्ति भी हो सकती है। इनके कार्यकाल का निर्धारण राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है।

योग्यता – वित्त आयोग अधिनियम 1951 के अनुसार आयोग का अध्यक्ष वह व्यक्ति होगा जिसे सार्वजनिक कार्यों का अनुभव प्राप्त हो तथा अन्य 4 सदस्यों को निम्न प्रकार से चुना जाना चाहिए। 

1. जो किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश हो, या रहा हो या बनने के योग्य हो। 

2.  ऐसा व्यक्ति जिसे भारत के लेखा एवं वित्त मामलों का विशेष ज्ञान हो। 

3.  ऐसा व्यक्ति जिसे प्रशासन और वित्तीय मामलों का व्यापक अनुभव हो। 

4.  ऐसा व्यक्ति जो अर्थशास्त्र का विशेष ज्ञाता हो। 

सभी वित्त आयोग के अध्यक्ष (List of Finance Commission of India )

वित्त आयोग

अध्यक्ष का नाम 

संचालन अवधि

प्रथम वित्त आयोग के सी नियोगी  1952–57
द्वितीय वित्त आयोग के.संथानम  1957–62
तीसरा वित्त आयोग अशोक कुमार चंदा 1962–66
चौथा वित्त आयोग पी.बी. राजकुमार 1966–69
पांचवा वित्त आयोग महावीर त्यागी 1969–74
छठवा वित्त आयोग के ब्रह्मानंद रेड्डी  1974–79
सातवां वेतन आयोग जे.एम. सालेट 1979–84
आठवां  वित्त आयोग वाई.वी. चाहवाण  1984–89
नौवां  वित्त आयोग एन.के.पी. साल्वे 1989–95
दसवां वित्त आयोग के.सी. पंत  1995–2000
ग्यारहवां वित्त आयोग ए. एम. खुसरो  2000–2005
बारहवाँ वित्त आयोग सी रंगराजन 2005–2010
तेरहवाँ  वित्त आयोग डॉ विजय एल. केलकर 2010–2015
चौदहवाँ  वित्त आयोग  वाई.वी. रेड्डी  2015–2020
पन्द्रहवे  वित्त आयोग  एन.के सिंह 2020- 2025 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे : 


Spread the love

Leave a Comment