List of Haryana Govt Schemes In Hindi (हरियाणा सरकार की योजनाएं 2019)

हरियाणा सरकार की योजनाएं 2019 (List of Haryana Govt Schemes In Hindi)

इस पोस्ट मे हम हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओ (List of Haryana Govt Schemes In Hindi) के बारे मे अध्यन करेंगे। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ – HSSC, Police, HCS, HTET, Haryana SI & Other Haryana state exams  मे हरियाणा की प्रमुख योजनाओ से संबन्धित प्रश्न पूछे जा सकते है। हरियाणा मे आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा की नवीनतम जानकारी आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com पर प्राप्त कर पाएंगे।

(1) अटल अभियान  योजना

  •  एनीमिया के रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सहायता देने हेतु 8 मार्च 2019 को इस योजना को लांच किया गया। 

(2)  औषधीय वन परियोजना 

  •  इस परियोजना की शुरुआत मुख्यमंत्री के द्वारा 19 दिसंबर को पंचकूला के मोरनी क्षेत्र से की गई।  इस योजना के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से पहला हर्बल फॉरेस्ट बनाया जाएगा। 

(3) ऑपरेशन श्रीमान

  • इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार को  प्रोत्साहित करना है। यह अभियान हरियाणा में 4 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक चलाया गया। 

(5) श्रमिक शगुन योजना

    •  15 जनवरी 2019 से श्रमिक शगुन योजना की शुरुआत की गई इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों की लड़कियों  के विवाह के लिए 21 हजार रुपय की सहायता राशि दी जाएगी। यह लाभ उन श्रमिकों को मिलेगा जिनकी मासिक आय 25 हजार से कम होगी।  



(6)  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

  •  इस योजना की शुरुआत 5 मार्च 2019 को पंचकूला में मुख्यमंत्री के द्वारा की गई।  इस योजना के अंतर्गत15000 रुपए से कम मासिक आय वाले मजदूर को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000  रुपए तक पेंशन दी जाएगी। 

(7) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहायता योजना

  •  इस योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष  तक की व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर1  लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही एड्स के मरीजों को 200  रुपए मासिक पेंशन, टीवी के मरीज की सूचना देने पर500 रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी एवं मरीज को 6 महीने तक 500  रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

(8)  जल ही जीवन योजना

  •  इस योजना की शुरुआत 27 मई 2019 को की गई इसे 7 जिलों में लागू किया गया है

 (9) मुख्यमंत्री परिवार सम्मान निधि योजना

  •  इस योजना की शुरुआत 26 फरवरी 2019 को बजट सत्र से की गई। इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों की 5 एकड़ से कम जमीन तथा मासिक आय 15000 से कम है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 6000  रुपए वार्षिक की सहायता मिलेगी। 

(10) परिवर्तन योजना हरियाणा

  •  इस योजना के अंतर्गत 46  विकासशील ब्लॉकों में सफाई और प्रदूषण रहित 10 अन्य  प्रमुख मुद्दे हल होंगे। 
Haryana Latest Current Affairs 2019:Click Here

Haryana Govt Schemes 2018

क्र.

हरियाणा की प्रमुख योजनाएं

  शुरुआत

1. अंत्योदय आहार योजना 15 फरवरी 2018 
2.फूड फोर्टिनाशन स्कीम1 सितंबर 2008
3. अंत्योदय भवन 25 दिसंबर 2018
4. खसरा रूबेला टीकाकरण 25 अप्रैल 2018
5.मुख्यमंत्री से सीधी बात 8 जून 2018 
6.दुर्गा शक्ति एप 12 जुलाई 2018 (पंचकूला)
7.आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त 2018 (करनाल)
8. परिवर्तन एक और सुधार कार्यक्रम 20 फरवरी 2018 (पंचकूला)
9. पौधागिरी अभियान 15 जुलाई 2018 (गुरुग्राम)
10.7 स्टार ग्राम योजना 19 जून 2018 को राज्य सरकार को लाखों की
11. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना 5 फरवरी 2018
12. फसल अवशेष प्रबंधन 12 जुलाई 2018

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




Haryana GK:



Leave a Comment