List of Important Committees In India || भारत की महत्वपूर्ण समितियाँ

भारत की महत्वपूर्ण समितियाँ (Committees In India)

किसी विषय पर विचार के लिए बनाया गया लोगों का समूह समिति (Committees) कहलाती है। समितियों का गठन भिन्न-भिन्न तरह के कार्य के लिए किया जाता है जैसे शासन में, समन्वय के लिए,अनुसंधान एवं संस्तुति के लिए, परियोजना प्रबंधन , भारत में विभिन्न क्षेत्रों में कई समितियाँ और आयोग बने हैं। इन समितियों की सिफारिशों के आधार पर हमारे देश में कई सुधार हुए हैं। यह देखा गया है कि इन समितियों और आयोगों के आधार पर परीक्षा में कई प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की प्रमुख समिति एवं उनके आयोग (List of Important Committees In India) से संबंधित सूची आप सभी के समक्ष प्रस्तुत की है। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस सूची को अवश्य पढ़ें  क्योंकि परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। 

List of Important Committees In India

क्र

प्रमुख समिति

संबंधित क्षेत्र

1.महाजन समिति चीनी उद्योग
2. ज्ञान प्रकाश समिति चीनी घोटाला
3. रंगराजन समिति भुगतान संतुलन
4. सरकारी समिति केंद्र राज्य वित्तीय संबंध
5. मल्होत्रा समिति बीमा क्षेत्र सुधार 
6.सत्यम समिति  वस्त्र नीति
7. कोठारी आयोग शैक्षिक सुधार
8. गोस्वामी समिति\ तिवारी समिति औद्योगिक रुग्णता
9. भूरेलाल समिति मोटर वाहन कर वृद्धि 
10.सुंदर राजन समिति (खनिज) तेल क्षेत्र
11. हजारी समिति औद्योगिक नीति
12. दत्ता समिति औद्योगिक लाइसेंसिंग
13. गॉडगिल समिति कृषि वित्त
14. भावे  समिति शेयर ट्रांसफर सुधार
15. रशीद जिलानी समिति नगद  ऋण प्रणाली
16. सेन गुप्ता समिति शिक्षित बेरोजगारी
17. वैद्यनाथ समिति सिंचाई के पानी से संबंधित 
18.दांडेकर  समिति  क्षेत्रीय असंतुलन 
19.YB  रेड्डी  समिति आयकर छूटो की समीक्षा
20. जानकीरामन समिति प्रतिभूति घोटाला
21. दांतवाला समिति बेरोजगारी के अनुमान
22. रेखी समिति अप्रत्यक्ष कर
23. सरकारिया समिति केंद्र राज्य संबंध
24.महालनोविस समिति राष्ट्रीय आय
25. रंगराजन समिति भुगतान संतुलन 
26.राजा चेलैया समिति कर सुधार 
27.खुसरो समिति कृषि साख 
28. सच्चन  समिति मुस्लिम के ( सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति)
29. तेंदुलकर समिति निर्धनता रेखा 
30.बलवंत रायमेहता समिति विकेंद्रीकरण 
31.दवे समिति   असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन की सिफारिश 
32. अजीत कुमार समिति सेना के वेतन की विसंगतियां 
33.डॉ. विजय केलकर समिति प्राकृतिक गैस मूल्य
34. नरेश चंद्र समिति कॉर्पोरेट गवर्नेंस
35.राकेश मोहन समिति कॉमेटी ऑन फाइनेंशियल सेक्टर
36.सुब्बाराव समिति मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाह हेतु 
37.दीपक पारेख समिति आधारित संरचना के वित्तीय मामले में सुझाव देने हेतु 
38.माशेलकर   समिति  ऑटो  फ्यूल नीति
39.मालेगांव समितिप्राथमिक पूंजी बाजार
40. पिंटो समिति   नौवहन उद्योग
41.मालेशंकर समिति नकली दवाओं का उत्पादन 
42.सप्त ऋषि समिति स्वदेशी चाय उद्योग के विकास हेतु 

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment