Site icon ExamBaaz

MP PAT Admit Card Released: मध्यप्रदेश पीएटी परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाऊनलोड 

MP PAT Admit Card 2022 Released: मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) द्वारा मध्य प्रदेश प्रि एग्रिकल्चर टेस्ट (MP PAT) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। इस वर्ष व्यापम द्वारा यह परीक्षा 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपने एड्मिट कार्ड व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, व्यापम द्वारा यह परीक्षा राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के बैचलर ऑफ साइन्स ऑनर्स यानि बीएससी ऑनर्स (कृषि,उद्यानिकी,वानिकी) तथा बैचलर ऑफ टेक्नालॉजी बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) पाठ्यक्रमों में योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित कराई जाती है। परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एड्मिट कार्ड के साथ ही व्यापम नें परीक्षा की गाइडलाइन भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। 

ऐसे करें एड्मिट कार्ड डाऊनलोड —How to Download

अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड इस प्रक्रिया के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएँ। 

2. होमेपेज पर दिख रहे ‘ADMIT CARD’ टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही “Pre-Agriculture Test-2022 (PAT)” की लिंक पर क्लिक करें। 

4. आपकी स्क्रीन पर परीक्षा की गाइडलाइन वाला पेज ओपन होगा। 

5. अभ्यर्थी इन गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें, एवं ऊपर दिख रहे क्रॉस के चिन्ह पर क्लिक कर पेज को हटा दें। 

6. अब आप लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे, यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। 

7. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें एवं प्रिंटआउट निकलवा लें। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के माध्यम से भी अपने एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Direct Link to Download MP PAT Admit Card 2022

Read more: MP School Online Attendance: मध्य प्रदेश में  अब कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों की लगाई जाएगी ई-अटेंडेंस, जानिए पूरी जानकारी 

Exit mobile version