Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में हिंदी व्याकरण से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में हिंदी व्याकरण से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब

MP Patwari Hindi Grammar Mock Test: मध्य प्रदेश में पटवारियों की नियुक्ति हेतु परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है, जो कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक चलने वाला है ऐसे में यदि आपका एग्जाम अभी होना बाकी है तो परीक्षा के एनालिसिस पर अपनी नजरें बनाए रखें. ताकि पूछे जा रहे प्रश्नों को समझने में आसानी हो और बेहतर स्कोर हासिल किया जा सके. इस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों (MP Patwari Hindi Grammar Mock Test) को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

हिंदी व्याकरण के बेहद स्कोरिंग सवाल, जो पटवारी परीक्षा में दिलाएंगे सफलता— hindi grammar mock test 2023 For MP Patwari Exam

Q. कौन-से शब्द में उपसर्ग व प्रत्यय नहीं है?

(a) वैज्ञानिक

(b) परित्याग

(c) तात्कालिक

(d) अभीष्टों

Ans b

Q. कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है?

(a) व्यष्टि – समष्टि

(b) निर्दय – कठोर

(c) सापेक्ष – निरपेक्ष

(d) स्वकीय – परकीय

Ans b

Q. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ लोकोक्ति का भावार्थ 

(a) व्यक्ति को नौ दिन तक प्रतिदिन अढ़ाई कोस पैदल चलना चाहिए 

(b) पैदल चलने में बहुत समय लगता है, इसलिए पैदल न चलें, समय की बचत करें 

(d) पैदल चलने की आदत होनी चाहिए चाहे बहुत ‘धीरे-धीरे ही चलें

(c) काम करने की बहुत धीमी गति

Ans c

Q. इनमें से कौन-सा शब्द ‘तत्सम नहीं है?

(a) शीत

(b) पंक्ति

(c) रीता

(d) शुक

Ans c

Q. ‘सरिता’ का पर्याय नहीं है?

(a) तरंगिणी

(b) त्रिपथगा

(c) निम्ना

(d) तटिनी

Ans c

Q. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है?

(a) पत्थर की लकीर = अमिट या पक्की बात

(b) सिर धुनना = पश्चात्ताप करना

(c) कन्नी काटना = पेंच लड़ाकर पतंग काटना

(d) कान खड़े होना = सतर्क हो जाना

Ans c

Q. किस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ नहीं है?

(a) बालक खिलखिलाकर हँस रहा था।

(b) छात्र द्वारा पुस्तक पढ़ी गई।

(c) दोषी व्यक्ति द्वारा क्षमायाचना की गई। 

(d) माली द्वारा पौधो में पानी दिया गया।

Ans a

Q. जब विशेषण- विशेष्य का संबंध हो और द्वितीय पद प्रधान हो, तो कौन-सा समास होता है?

(a) तत्पुरुष समास

(b) द्विगु समास

(c) कर्मधारय समास 

(d) बहुव्रीहि समास

Ans c

Q. कौन-सा तद्भव है-

(a) वृक्ष

(b) रूक्ष

(c) पल्लव

(d) खजूर

Ans d

Q. ‘गोशाला’ में कौन-सा समास है?

(a) अव्ययीभाव समास

(b) तत्पुरुष समास

(c) द्वंद्व समास

(d) द्विगु समास

Ans b

Q. कहे कवि बेनी बेनी व्याल की चुराइ लीनी। इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(a) श्लेष

(b) अनुप्रसा

(c) रूपक

(d) यमक

Ans d

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संधि शब्द सही नहीं है?

(a) देवी + अवतरण = = देव्यवतरण

(b) दिक् + मंडल = दिग्मंडल

(c) मातृ + इच्छा = मातृच्छा

(d) अन् + ऋत = अनृत

Ans d

Read more:

MPPEB MPESB Vacancy 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने निकाली  ग्रुप 1 के विभिन्न पदों पर भर्तियां, 17 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

MP Patwari Exam: यदि देने जा रहे हैं पटवारी का एग्जाम तो, कंप्यूटर से पूछे जा रहे हैं प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version