Math Scoring Topics for CBSE 12th Exam 2023: सीएसईबी कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब लगभग 2 महीने का समय शेष रह गया है, एक्सपर्ट्स के अनुसार परीक्षा के अंतिम दो महीने स्टूडेंस के लिए बेहद अहम माने जाते है। लिहाज़ा परीक्षा में अच्छे अंक हासिल के लिए एक सही रणीति के साथ पढ़ाई करना बेहद ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम बोर्ड परीक्षा के सबसे स्कोरिंग विषय “गणित” से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी शेयर कर रहे है जो स्टूडेंट्स को पेपर में अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकते है।
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही जारी की जाने वाली है, विगत नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएँ 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी, जबकि वार्षिक परीक्षाएँ 15 फ़रवरी 2023 से आयोजित की जाएगी। बता दें की लगभग 34 लाख से अधिक स्टूडेंट इस बार 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगें।
कैसा होगा गणित का प्रश्न पत्र- (CBSE Class 12th Math Exam Pattern)
इस साल कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में गणित विषय के प्रश्न पत्र में कुल 38 प्रश्न पूछे जाएँगें-
- जिसमें 18 ऑब्जेक्टिव टाईप (बहुविकल्पीय) प्रश्न होगें। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित होगा,
- 5 शोर्ट आंसर प्रश्न (अति लघु उत्तरीय प्रश्न) होंगें जिनके प्रति प्रश्न 2 अंक होंगें।
- 6 प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होंगें।
- 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगें जिसके प्रत्येक के 5 अंक निर्धारित होंगें।
- उप-भागों के साथ 4 अंकों के 3 केस आधारित प्रश्न होंगे।
इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल- Maths Top Scoring Topics
विगत वर्षों में आयोजित हुई 12वी बोर्ड परीक्षा में पूछे गये गणित के प्रश्न पत्रों का एनालिसिस करने के बाद यहाँ हम कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स की लिस्ट शेयर कर रहे है जहां से हर बार प्रश्न पूछे गये है। लिहाज़ा यदि आप भी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है तो गणित के ये टॉपिक्स अच्छे से तैयार कर लें।
- Increasing and Decreasing function
- Maximum and Minimum value of the function
- Integration, Area under curve and straight line by Integration
- Equivalence Relation
- Straight lines of Three-Dimensional
- Bayes’ theorem
- Principal value branch of Inverse Trigonometry
- Solving linear equations by Matrix method
- Homogeneous and Linear Differential Equations
- Vectors,
- Geometry Linear Programming Problem,
- The theorem of Probability.
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-