MP Patwari Math Scoring Topic: गणित ये टॉपिक दिलाएंगे मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता, इन्हें अभी तैयार कर लें

Spread the love

Maths Scoring Topic for MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में लंबे समय अंतराल के बाद निकली पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं जिसमें एक पद के लिए 180 से अधिक दावेदार होने की बात कही जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाना है जिसमें लगभग 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं, ऐसे में इस परीक्षा का Cut Off हाई जाने के आसार नजर आ रहे हैं, यानी पटवारी पद के लिए अभ्यर्थियों के बीच एक तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलेगा। बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बीटेक, बीएससी, एमएससी, एमबीए और पीएचडी डिग्री धारकों ने भी आवेदन किए हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा प्रारंभ होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं, अभ्यर्थियों को इतनी जल्दी सभी टॉपिक कवर कर पाना कठिन है ऐसे में आपके लिए गणित एक स्कोरिंग टॉपिक साबित हो सकता है आपकी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको गणित के स्कोरिंग टॉपिक्स के बारे में बताएंगे, जो पटवारी भर्ती परीक्षा में आपको अधिक अंक दिलाने में सहायता करेंगे। इन टॉपिक के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read More: CTET 2023 RESULT Download: किसी भी समय जारी हो सकता है सीटेट रिजल्ट, यह रहा लेटेस्ट अपडेट

जाने! क्या? होगा मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का परीक्षा पैटर्न

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक है कि वे उस परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप ही अपनी रणनीति तैयार करें, तभी सफलता हासिल की जा सकती है। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को पैटर्न को भली-भांति जान लेना बेहद आवश्यक है।

आपको बता दें कि: आयोग के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी, 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित होगा तथा परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

इस परीक्षा में गणित के अलग-अलग टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे, किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

Chapter nameMarks
Percentage1-2  marks
CI & SI1-2 marks
Profit and Loss, Discount1-2 marks
Time and Work1 marks
Age1 marks
Average1 marks
Ratio1 marks
Partnership1 marks
Pipe and Cistern1 marks
HCF and LCM1 marks
Algebra1-2 marks
Trigonometry1-2 marks
Height and Distance1 marks
Mensuration3-4  marks
Number System6-7  marks
Geometry4-5 marks
Co-Ordinate Geometry2-3 marks
Quadratics2-3 marks
Statics1-2 marks
Probability2-3 marks
  Polynomial1-2 marks

Read More:-

MP Patwari 2023: ‘सामान्य प्रबंधन’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे 15 मार्च से आयोजित होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा में!

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश की जनजातियों से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो, पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गणित से पूछे जाने वाले कुछ स्कोरिंग टॉपिक (Maths Scoring Topic for MP Patwari Exam 2023) के बारे में जानकारी शेयर की है परीक्षा से संबंधित जरूरी अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक को जरूर जॉइन करें


Spread the love

Leave a Comment