Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में मनोविज्ञान के अंतर्गत 'समायोजन' से जुड़े ऐसे सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘समायोजन’ से जुड़े ऐसे सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

REET Adjustment Important MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में किया जाना है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं  रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के एक महत्वपूर्ण टॉपिक ‘समायोजन’ (Adjustment) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करें.

समायोजन परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Important MCQ on Adjustment for REET Exam 2022

Q.समायोजन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थीगण बहुत सी विरोधाभासी परिथितियों से गुजरते है। उदाहरण स्वरूप एक विद्यार्थी, शिक्षक के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहता है पर इसके साथ ही वह शिक्षक द्वारा दण्डित होने से भी डर रहा है। निम्न में से किसके सापेक्ष्य में इसे अच्छी तरह समझाया गया है

(a) पद्धति पद्धति विरोधाभासी परिस्थिति 

(b) वर्जन वर्जन विरोधाभासी परिस्थिति 

(c) पद्धति वर्जन विरोधाभासी परिस्थिति

(d) ऊपरी लिखित कोई नहीं

Ans.c

Q.लगातार IAS की परीक्षा में असफल होने के बाद राम ने तय किया कि वह RAS की तैयारी करेगा। उसने पूरी मेहनत से परीक्षा दी और अंततः सफल हुआ। राम के द्वारा प्रयुक्त की गयी रक्षा युक्ति है। 

(a) मार्गान्तीकरण

(b) लक्ष्य का प्रतिस्थापन

(c) बाधा निराकरण

(d) ऊपरी लिखित कोई नहीं

Ans.b

Q.वह रक्षात्मक युक्ति जहाँ व्यक्ति जान बूझकर अवांछित भावनाओं को अचेतन में धकेल देता है, कहलाती है

(a) दमन

(b) श्मन

(c) युक्तिकरण

(d) प्रतिगमन

Ans.b

Q.एक समायोजन तंत्र में अतीत, वर्तमान और प्रस्तावित व्यवहार के अनुमोदित कारणों में तार्किक और सामाजिक रूप से सोचना शामिल है, कहलाता है

(a) प्रतिकरण

(b) परिमेयकरण

(c) दमन

(d) प्रतिगमन

Ans.b

Q.एक व्यक्ति के संतान नही होने के कारण उसने अपने भाई की बिटियां को ही अपनी बिटियां मान लिया और उसका तन-मन-धन से पालन पोषण किया। यह रक्षात्मक है

(a) विस्थापन

(b) युक्तिकरण

(c) दमन

(d) प्रतिगमन

Ans.a

Q.प्रबल कामेच्छा से ग्रस्त कोई व्यक्ति यदि अपनी ऊर्जा को धार्मिक क्रियाकलाप में लगाता है और ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करता है तो ऐसा व्यवहार किस रक्षात्मक युक्ति का उदाहरण है

(a) प्रतिक्रिया निर्माण

(b) प्रतिस्थापन

(c) युक्तिकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

Q.एक रक्षात्मक युक्ति जिसके अन्तर्गत व्यक्ति अपनी गलतियों को अस्वीकार करते हुए सारा दोष दुसरों पर मढ़ देता है कहलाती है

(a) तादात्मीकरण

(b) प्रक्षेपण

(c) क्षतिपूर्ति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.b

Q.एक व्यक्ति जिसके बाल झड़ गए है पार्टी में जाने से पहले विग पहनता है, यह रक्षात्मक युक्ति कहलाती है

(a) क्षतिपूर्ति

(b) तादात्मीकरण

(c) एक्टिंग आउट

(d) उदात्तीकरण

Ans.a

Q.अपनी पत्नी के द्वारा अपमानित होने के पश्चात् उसके वियोग में तुलसीदास ने साहित्य की रचना की और प्रकाण्ड विद्यवान कहलाये, यह उदाहरण है

(a) क्षतिपूर्ति

(b) तादात्मीकरण

(c) एक्टिंग आउट

(d) उदात्तीकरण

Ans.d

Read more:-

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: व्यक्तित्व से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण (REET Adjustment Important MCQ)  ‘समायोजन’ से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें

Exit mobile version