Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े एक से 2 सवाल है, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

MCQ on National Park of India for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET-2022) का आयोजन अगले माह की 15 व 16 तारीख को होगा। देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास 3 सप्ताह का समय शेष है, और परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत है जिस कवर कर पाना अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं होगा। अतः अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए वे महत्वपूर्ण टॉपिक से जुड़े प्रश्नों को पढे।

इसी संदर्भ मे आज हम पीईटी परीक्षा कि तैयारी कर रहे अभयार्थियों के लिए राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े प्रश्नों को लेकर आए है, जिनकी मदद से अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा मे उच्चतम अंकों के साथ सफलता हासिल कर सकेंगे। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो लेख मे दिए गए इन सवालों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ लीजिएगा। 

राष्ट्रीय उद्यान ऐसे प्रश्न जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—MCQ on national park of India for UPSSSC PET exam 2022

Q1: Pachmarhi Biosphere Reserve किस राज्य में स्थित है?

A) तमिलनाडु

B) गुजरात

C) महाराष्ट्र

D) मध्य प्रदेश

Ans- D 

Q2: भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान क्या है ?

A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

B) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान

C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Ans- B 

Q3: महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है ?

A) लक्षद्वीप द्वीप समूह 

B) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

C) चंडीगढ़

D) दमन और दीव

Ans- B

Q4: Gir Forest National Park में ज्यादातर किस जंतु पाए जाते है ?

A) Asiatic lion

B) wild ass

C) snow leopard

D) Black buck

Ans- A 

Q5: भारत में कितने राष्ट्रीय उद्यान है?

A) 106

B) 112

C) 176

D) 120

Ans- A

Q6: Wildlife Protection Act भारत में कब पारित किया गया था है?

A) 1971

B) 1972

C) 1973

D) 1974

Ans- B

Q7: Project Tiger Act भारत में कब पारित किया गया था है?

A) 1971

B) 1972

C) 1973

D) 1974

Ans- C  

Q8: मुदुमलाई (Mudumalai) राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

A) तमिलनाडु

B) गुजरात

C) महाराष्ट्र

D) आंध्र प्रदेश

Ans- A

Q9: मध्य प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?

A) 6

B) 10

C) 8

D) 4

Ans- B 

Q10: भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक संख्या में गैंडे (rhinos) मौजूद हैं?

A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

B) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान

C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

D) कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान

Ans- C

Q11: मुरलेन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

A) झारखण्ड

B) हिमाचल प्रदेश

C) मिजोरम

D) तेलंगाना

Ans- C  

Q12: कान्हा टाइगर रिजर्व / राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?

A) तेलंगाना

B) मध्य प्रदेश

C) उत्तर प्रदेश

D) महाराष्ट्र

Ans- B 

Q13 : भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान क्या है ? 

A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

B) गिर राष्ट्रीय उद्यान

C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Ans- A

Q14 : भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान क्या है ?

A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

B) गिर राष्ट्रीय उद्यान

C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

D) South Button Island

Ans- D 

Q15 : निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान भारत मे नहीं है?

A) अंशी राष्ट्रीय उद्यान

B) शंदुर राष्ट्रीय उद्यान

C) दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान 

D) बालफक्रम राष्ट्रीय उद्यान

Ans- B 

Read more:

UP PET EXAM 2022: आगामी खेल प्रतियोगिताओं से संबंधित बेहद रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET Exam: PET परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य जागरूकता के अंतर्गत ‘संयुक्त सैन्य अभ्यास’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न, अभी पढ़े

इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े (MCQ on National Park of India for UP PET Exam) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।

Exit mobile version