SSC MTS 2023 MCQ on New Appointment: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) बोर्ड द्वारा हाल ही में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसके आवेदन की प्रक्रिया फरवरी माह में पूर्ण की जा चुकी है यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने पंजीकरण करवाएं हैं, तो यहां की कोई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के टॉपिक के अंतर्गत महत्वपूर्ण नियुक्तियों और चर्चित व्यक्तित्व से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जहां से परीक्षा में एक सवाल (SSC MTS 2023 MCQ on New Appointment) जरूर पूछा जा सकता है, इसलिए इनका अभ्यास जरूर करें.
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से (10880) एमटीएस और (529) हवलदार के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है.
mCQ on New appointment in India For SSC MTS Exam 2023
1. निम्न में से किसे सिडबी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Who among the following has been appointed as the chairman of SIDBI?
(a) एस. रमण / S. Raman
(b) राकेश शर्मा / Rakesh Sharma
(c) शारदा कुमार होटा / Sharda Kumar Hota
(d) ए. के. गोयल / A. K. Goyal
Ans- a
2. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) के सीईओ के रूप में कि नियुक्त किया गया है ?
Who has been appointed as the CEO of Industri Development Bank of India (IDBI)?
(a) नीरज शर्मा / Neeraj Sharma
(b) दिलीप साहनी / Dilip Sahni
(c) राकेश शर्मा / Rakesh Sharma
(d) विकास अवस्थी / Vikas Awasthi
Ans- c
3. जेंस स्टोलटेनबर्ग को नाटो का महासचिव चुना गया है। वे किस देश से संबंधित हैं ?
Jens Stoltenberg has been elected Secretary General of NATO To which country do they belong?
(a) ब्रुनेई / Brunei
(b) फ्रांस / France
(c) अमेरिका / America
(d) नॉर्वे / Norway
Ans- d
4. निम्न में से किसे एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के निदेशक चुना गया है ?
Who among the following has been elected as the Director of Amnesty International India?
(a) अखिल रस्तोगी / Akhil Rastogi
(b) अविनाश कुमार / Avinash Kumar
(c) अमन जैन / Aman Jain
(d) रोहित शेट्टी / Rohit Shetty
Ans- b
5. अन्तराष्ट्रीय न्यायालय के प्रेसीडेंट के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
Who among the following has been elected as the President of the International Court of Justice?
(a) जोआन डोंग्यू Joan Dongue
(b) बिल नेल्सन / Bill Nelson
(c) मार्कोस ट्रॉयजो / Marcos Troyjo
(d) विकास दुबे / Vikas Dubey
Ans- a
6. फिलिपो ग्राण्डी को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त चुना गया है। वे किस देश से संबंधित हैं ?
Filippo Grandi has been elected UN High Commissioner for Refugees. To which country do they belong?
(a) ब्रुनेई / Brunei
(b) फ्रांस / France
(c) इटली / Italy
(d) नॉर्वे / Norway
Ans- c
7. हैथम अल घिस को तेल निर्यातक देशों के संघटन (OPEC) का महासचिव चुना गया है। वे किस देश से संबंधित हैं ?
Haitham Al Ghis has been elected Secretary-General of the Organization of the Petroleum Exporting Countries (OPEC). To which country do they belong?
(a) कुवैत / Kuwait
(b) क़तर / Qatar
(c) सउदी अरब / Saudi Arabia
(d) ओमान / Oman
Ans-a
8. निम्न में से किसे पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज का सीईओ नियुक्त किया गया है ?
Who among the following has been appointed as the CEO of Paytm Payments Services?
(a) विजय शेखर शर्मा / Vijay Shekhar Sharma
(b) नकुल जैन / Nakul Jain
(c) प्रशांत कुमार / Prashant Kumar
(d) महेंद्र शाह / Mahendra Shah
Ans- b
9. सुमंत कठपालिया को निम्न में से किसका सीईओ चुना गया है ?
Sumant Kathpalia has been elected as the CEO of which of the following?
(a) बंधन बैंक / Bandhan Bank
(b) इंडसइंड बैंक / IndusInd Bank
(c) सिडबी / SIDBI
(d) नीति आयोग / NITI Aayog
Ans- b
10. शशिधर जगदीशन को निम्न में से किसका सीईओ नियुक्त किया गया है?
Shashidhar Jagdishan has been appointed as the CEO of which of the following?
(a) HDFC बैंक / HDFC Bank
(b) ICICI बैंक / ICICI Bank
(c) AXIS बैंक / Axis Bank
(d) IDFC बैंक / IDFC Bank
Ans- a
11. भारतीय तटरक्षक बल के 24वे महानिदेशक के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the 24th Director General of the Indian Coast Guard?
(a) कृष्णास्वामी नटराजन
(b) वी एस पठानिया
(c) रघवेंद्र तंवर
(d) शेरसिंह वी ख्यालिया
Ans- b
12. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Who has become the new chairman of Staff Selection Commission recently?
(a) बृज राज शर्मा
(b) जगजीत ठाकुर
(c) एस किशोर
(d) ब्रिजेश पाठक
Ans- c
13. WHO के महानिदेशक (दूसरा कार्यकाल) किसे नियुक्त किया है ?
Who has been appointed as the Director General (second term) of WHO?
(a) डॉ० टेड्रोस चैवेयसस / Dr. Tedros Chaveys
(b) हैथम अल-घिस/Haitham al-Ghis
(c) पियरे ओलिवियर गौरीचस / Pierre Olivier Gourichus
(d) गिल्बर्ट होंगवी / Gilbert Hongvi
Ans- a
14. हाल ही में एनसीईआरटी के नए डायरेक्टर किसे बनाया गया है?
Who has been appointed as the new director of NCERT recently?
(a) ऋषिकेश सेनापति
(b) विजय देव
(c) दिनेश प्रसाद सकलानी
(d) कमलेश वर्मा
Ans- c
15. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष (ICCI के सचिव) कौन बने है?
Who has become the President of Asian Cricket Council (Secretary of ICCI)?
(a) जय शाह / Jai Shah
(b) पराग अग्रवाल / Parag Agarwal
(c) सत्या नडेला/ Satya Nadella
(d) अजय मल्होत्रा / Ajay Malhotra
Ans- a
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |