Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थानी महिलाओं के आभूषणों से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

MCQ on Rajasthani Abhushan for REET: राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन आगामी 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 को पूरी हो चुकी है ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास अब केवल 2 माह का समय शेष है बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.

यदि आप भी रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम राजस्थानी कला और संस्कृति पर आधारित राजस्थानी महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले ‘आभूषण और वेशभूषा’ से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं जिससे परीक्षा में आपको सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व उन्हें एक बार जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘आभूषणों’ पर आधारित यह सवाल, अभी पढ़े—MCQ on Rajasthani Abhushan for REET EXAM 2022

1. निम्नलिखित में से माथे पर बाँधने वाला आभूषण कौनसा है?

A. हालरो

B. गोखरू

C. आवला

D. रखड़ी

Ans- D

2. गोरबन्द आभूषण है?

A. राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का

B. विवाह के समय राजस्थानी महिलाओं द्वारा पहनने वाला विशेष आभूषण

C. ऊँट के गले का

D. महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द

Ans- C

3. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था?

A. ओढ़नी का एक प्रकार

B. कलात्मक जूतियाँ

C. एक राजस्व कर

D. सिंचाई करने का औजार

Ans- A

4. ‘रखन’ किसका आभूषण है ?

A. गले का

B. पैर का

C. दाँत का

D. बाजू व हाथ का

Ans- C

5. महिलायें ‘नथ’ धारण करती है –

A. गले में

B. अंगुली में

C. अंगूठे में

D. नाक में

Ans- D

6. हाथी दांत या नारियल से निर्मित विशेष चूड़ी है –

A. चूड़लो

B. बीजणो

C. बिलियो

D. कोई नहीं

Ans- A

7. ‘बल्लया’ आभूषण कहा पहना जाता है?

A. सिर पर

B. कान में

C. नाक में

D. हाथों में

Ans- D

8. ‘तिमणिया’ नामक आभूषण पहना जाता है –

A. हाथों

B. सिर

C. भुजाओं

D. गले

Ans-  D

9. आँवळा है एक –

A. पैर का आभूषण

B. लोकगीत

C. देशी खेल

D. उपरोक्त में कोई नहीं

Ans- A

10. ‘नेवर’ आभूषण पहना जाता है?

A. दाँतों में

B. हाथों में

C. गलें में

D. पाँवों में

Ans- D

11. चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है? 

A. सिर

B. माथा

C. गर्दन

D. नाक

Ans- C

12. रमझोल आभूषण मध्यकालीन मारवाड़ में शरीर के किस भाग से सम्बन्धित है?

A. नाक

B. पैर

C. अंगुली

D. कमर

Ans- B

13. तारकशी के आभूषण के लिए राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?

A. नाथद्वारा

B. चित्तौड़गढ़

C. बाड़मेर

D. उदयपुर

Ans- A

14. निम्नांकित में से कौनसा आभूषण कान पर पहना जाता है?

A. टोटी

B. रिमझोल

C. टीका

D. बूली

Ans- A

15. झेला, जमेला, पीपलपन्ना, अंगोट्या किस अंग के आभूषण है ?

A. कान 

B. अंगुली 

C. हाथ

D. गला

Ans- A

Read more:

REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान ‘संत-संप्रदाय’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET EXAM 2022: राजस्थान के लोक चित्रकला शैली के कुछ बेहद रोचक सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान के ”आभूषणों” (MCQ on Rajasthani Abhushan for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version