REET EXAM 2022: जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

MCQ On Thinking fo REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसमें प्रदेश के ऐसे युवा शामिल होंगे जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘चिंतन’ पर आधारित कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको आने वाले रीट के एग्जाम में हेल्पफुल होंगे इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है चिंतन पर आधारित यह महत्वपूर्ण प्रश्न—Important Questions on Thinking for REET Exam 2022

Q. चिंतन के कौनसे प्रकार में भाषा व नाम का प्रयोग नहीं होता है ?

A. प्रत्यक्षात्मक व प्रत्ययात्मक

B प्रत्ययात्मक व कल्पनात्मक

C. प्रत्यक्षात्मक व कल्पनात्मक

D. उपरोक्त सभी सही है

Ans- C

Q. शिक्षक द्वारा कक्षा में छात्रों से पूछना कि ‘कलम’ का साधारण प्रयोग तो लिखने में है परंतु इसके असाधारण प्रयोग क्या हो सकते हैं किस प्रकार के चिंतन को विकसित करेगा? 

A.स्वली चिंतन

B.अपसारी चिंतन

C.काल्पनिक चिंतन

D.अभिसारी चिंतन

Ans – B

Q. “सभी चिंतन लक्ष्य निर्देशित होते हैं” किसने कहा?

A.हम्फ्रे

B.सिल्वरमैन

C.विटेकर

D.कागर हेमैन

Ans- C

Q. जॉन डीवी द्वारा किस चिंतन को ‘विचारात्मक चिंतन’ (Reflective Thinking) की संज्ञा दी है?

A.प्रत्ययात्मक चिंतन

B.प्रत्यक्षात्मक चिंतन

C.कल्पनात्मक चिंतन

D.तार्किक चिंतन

Ans-D.

Q. मान लीजिए कि आप शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष हैं आप विद्यालयों की शिक्षा सुधार हेतु क्या योजना बनायेंगे ? उदाहरण है –

A.निम्न स्तरीय अभिसारी चिंतन का

B. निम्न स्तरीय अपसारी चिंतन का

C. उच्च स्तरीय अभिसारी चिंतन का

D. उच्च स्तरीय अपसारी चिंतन का

Ans- D

Q. “चिंतन, इच्छा सम्बंधी प्रक्रिया है, जो किसी असंतोष के कारण आरम्भ होती है और प्रयास त्रुटि के आधार पर चलती हुई उस अंतिम स्थिति तक पहुँच जाती है, जो इच्छा को संतुष्ट करती है।” यह परिभाषा किसकी है?

A. वेलेन्टाइन

B. रायबर्न

C. वारेन

D. मार्गन

Ans- B

Q. यथार्थवादी चिंतन का प्रकार नहीं है –

A.अभिसारी चिंतन

B. सर्जनात्मक चिंतन

C. आलोचनात्मक चिंतन

D. स्वली चिंतन

Ans- D

Q. यदि सुरेश को कहा जाए कि 12 में से 5 घटाने पर क्या उत्तर आयेगा, तो सुरेश द्वारा जवाब में निहित चिंतन होगा –

A. अपसारी चिंतन

B. आलोचनात्मक चिंतन

C. स्वली चिंतन

D. अभिसारी चिंतन

Ans – D

Q. निम्नलिखित में से कौनसा कथन चिंतन के विषय में गलत है ?

A.चिंतन और भाषा असम्बंधित हैं।

B.चिंतन में प्रतिमाएँ एवं भाषा प्रयुक्त होती है।

C.चिंतन एक प्रकार की सूचना प्रक्रमण प्रक्रिया है।

D.चिंतन संज्ञानात्मक प्रक्रिया का समुच्चय है।

Ans – A 

Q. यदि कोई कार चलते-चलते अचानक रूक जाती है तो बैठे चालक द्वारा सोचना कि पेट्रोल तो खत्म नहीं हो गया या इंजन में खराबी तो नहीं आ गई आदि चिंतन का प्रकार होगा? 

A.यथार्थवादी चिंतन

B.आलोचनात्मक चिंतन

C.अपसारी चिंतन

D. स्वली चिंतन

Ans- A

Q. चिंतन को समस्या समाधान व्यवहार किसने कहा है?

A.सेन्द्रोक

B.विटेकर

C.बेरोंन

D. सिल्वर मेंन

Ans- B

Q. चिंतन में सम्प्रत्ययो, प्रतिज्ञप्ति तथा प्रतिमाओ का मानसिक जोड़ तोड़ होता है, कथन किसका है?

A. बेरोन

B. सिल्वर मेंन

C. सेन्द्रोक

D. इनमे से कोई नही

Ans. A

Q……..में विचारमग्न ढंग से तथा उत्पादक रूप से चिंतन तथा साक्ष्य का मूल्यांकन शामिल होता है।

A.गहन चिंतन

B.अमूर्त अधिगम

C.अपसारी चिंतन

D. प्रतिबिंब

Ans- A

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से भाषा और विचार एक साथ क्या बनते हैं –

A.स्थानिक चिंतन

B. तर्क चिंतन

C. दृश्य चिंतन

D. मौखिक चिंतन

Ans- D

Q. किस प्रकार का चिंतन सृजनशीलता से संबंधित होता है –

A.अभिसारी सोच

B. अलग सोच

C. अंतर्दृष्टि सोच (इनसाइटफुल थिंकिंग)

D. पारमार्थिक सोच (ट्रांसडक्टिव थिंकिंग)

Ans – B

Read more:-

REET EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत’ से ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

REET 2022 Pavlov Theory & MCQ: मनोवैज्ञानिक ‘पावलव’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘चिंतन’ पर आधारित (MCQ on Thinking fo REET Exam 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment