Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान में लेवल 1 और लेबल 2 परीक्षा में पूछे जाएंगे बाल विकास शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Child Development Mock Test for REET: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 17 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए आपके लिए नियमित रूप से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ की कुछ रोचक और बार-बार पूछे जाने वाले सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें—mock test on child development and pedagogy for REET level 1 and 2 exam 2022

प्रश्न–1 निम्न में से किसे आंधी और तनाव की अवस्था कहा गया है ?

(1) पूर्व किशोरावस्था

(2) उत्तर बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) व्ययस्का अवस्था

Ans.3

प्रश्न–2.किशोरावस्था की व्याख्या करते समय किस मनोवैज्ञानिक द्वारा पुनरावर्तन पर अधिक बल डाला गया है ?

(1) हॉल 

(2) बंडूरा

(3) एरिक्सन

(4) कोई नही

Ans.1

प्रश्न–3. निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक बाल्यावस्था की विशेषता नही है ?

(1) यह अवस्था एक समस्या अवस्था होती है

(2) इस अवस्था मे बालको की रुचि खिलोनो में अधिक होती है

(3) इस अवस्था मे बच्चों में उत्सुकता कम होती है

(4) इस अवस्था को शिक्षकों द्वारा तैयारी की अवस्था कहा गया है

Ans.3

प्रश्न – 4. जन्म के 2 सप्ताह है अंदर शिशुओं में सांवेगिक अनुक्रिया करने की एक सामान्य क्षमता मौजूद होती है जिसका संकेत कौन है ?

(1) सामान्य आवेश ( general excitement )

(2) सामान्य समायोजन (Igeneral adjustment)

( 3 ) कृन्दन ( crying )

(4) टकटकी लगाकर देखना

Ans.1

प्रश्न -5.जीवन मृत्यु के सम्प्रत्यय का विकास निम्न में से किस अवस्था मे सबसे पहले होता है ?

(1) आरंभिक बाल्यावस्था

(2) शैशवावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) उत्तर बाल्यावस्था

Ans.1

प्रश्न–6. बालको द्वारा यह अनुभव किया जाना कि सभी वस्तुओं में मानवीय गूंण होते है, एक उदाहरण है ?

(1) जीववाद सम्प्रत्यय

(2) स्थान का सम्प्रत्यय

(3) आत्म सम्प्रत्यय

(4) इनमे से कोई नही

Ans.1

प्रश्न–7. विकास के संदर्भ में असत्य कथन है ?

(1) संक्षेप में विकास को गुणात्मक परिवर्तन कह सकते है 

(2) विकास सार्थक वृद्धि के अभाव में सम्भव नही है

(3) विकास व्यक्ति के सम्पूर्ण संगठन पक्षो में परिवर्तन है

(4) विकास के फलस्वरूप व्यक्ति में नवीन विशेषताए और नवीन योग्यताए प्रकट होती है

Ans.2

प्रश्न-8. दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु का शब्द भंडार समान्यतः कितना हो जाता है ?

(1) 300 शब्द

(2) 50 शब्द

(3) 150 शब्द 

(4) 100 शब्द

Ans.4

प्रश्न 9. विकास को सतत एवं धीमी प्रक्रिया बताया ?

(1) हरलॉक 

(2) जीन पियाजे

(3) थार्नडाइक 

(4) कोलसनिक

Ans.1

प्रश्न-10. विधायिकता की प्रव्रत्ति कीस अवस्था की विशेषता है ?

(1) शैशवावस्था 

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था 

(4) प्रौढ़ावस्था

Ans.2

प्रश्न 11. शिशु सबसे पहले कौनसी भाषा बोलना सीखता है ?

(1) माता पिता की भाषा

(2) हिंदी भाषा

(3) अंग्रेजी भाषा

(4) मातृभाषा

Ans.4

प्रश्न 12. शर्म व गर्व की अवस्था किसे कहा जाता है ?

(1) बाल्यावस्था 

(2) शैशवावस्था

(3) प्रारंभिक किशोरावस्था

(3) मध्य किशोरावस्था

Ans.1

प्रश्न 13. बालक की उम्र जब प्रारंभिक बाल्यावस्था से मध्य बाल्यवस्था के बीच होती है, तब वह ………..रुचि में रुचि लेने लग जाता है ?

(1) यौन सम्बन्धो में 

(2) विषम लिंगीय समूहों में में

(3) सम लिंगीय समूहों में 

(4) विद्यालयों में

Ans.3

प्रश्न:-14. बालक समलैंगिक समूह का सक्रिय सदस्य किस अवस्था मे बन जाता है ?

(1) जब उसका जन्म होता है

(2) जब वह अपनी शिक्षा समाप्त कर लेता है

(3) जब वह किशोरावस्था में होता है

(4) जब वह बाल्यावस्था में होता है

Ans.4

प्रश्न–15.वृद्धि का सम्बन्ध है ?

(1) आकार से

(2) मानसिक विकास से

(3) भार से

(4) आकार व भार से

Ans.4

Read more:

REET 2022: REET परीक्षा में कुछ ही दिन का समय बाकी, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी

REET 2022: बाल विकास शिक्षा शास्त्र से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों पर एक बार एक नजर जरूर डालें

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्रसे पूछे जाने वाले (Child Development Mock Test for REET) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version