MP Patwari Exam 2023: पटवारी चयन परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए, सामान्य प्रबंधन के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

Spread the love

Mock Test on General Management for Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 15 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जोकि लगभग 35 दिनों तक चलेंगे. अभी तक की सभी Shift सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा में कुछ विषयों से बेहद आसान लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिन्हें हल करने में अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जबकि जनरल मैनेजमेंट से पूछे जाने वाले 15 से 20 सवाल मॉडरेट लेबल के रहे ऐसे में अगली शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है, उन्हें यहां दिए गए सामान्य प्रबंधन के प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

यदि देने जा रहे हैं पटवारी परीक्षा तो, सामान्य प्रबंधन के सवालों से करें तैयारी—general management mock test for MP patwari exam 2023

Q. श्री शर्मा जी हमेशा श्रमिकों को प्रबंधन की नीतियां समझाते हैं और श्रमिकों की समस्याओं को प्रबंधन के संज्ञान में लाते हैं। श्री शर्मा जी इस कंपनी में किस पद पर कार्यरत हैं?

Mr. Sharma ji always explains management policies to workers and brings workers’ problems to the notice of management. At what post does Mr. sharmaji work in this company?

(a) उच्चे स्तर का / Top level

(b) मध्य स्तर / Middle level

(c) निचला स्तर / Lower level

(d) सभी / All

Ans:- (b)

Q. ऋण और इक्विटी के बीच आदर्श अनुपात क्या होना चाहिए? What should be the ideal ratio between debt and equity

(a) 2:1

(b) 3:1

(c) 1:1

(d) 1:2

Ans:- (a)

Q. तरल अनुपात — द्वारा विभाजित तरल संपत्ति के बराबर है। /Liquid Ratio is equal to liquid assets divided by ___ 

(a) वर्तमान देनदारियां / Current Liabilities ERS

(b) कुल देनदारियां /Total Liabilities

(c) ॠण / Debt

(d) इक्विटी / equity

Ans:- (a)

Q. कानूनी आरक्षित अनुपात बराबर है- Legal reserve ratio is equal to-

(a) CRR / SLR

(b) CRR-SLR

(c) SLR-CRR

(d) CRR+SLR 

Ans:- (d)

Q. बजट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ और कब किया गया था?

Where and when was the word budget first used?

(a) France, 1734

(b) America, 1740

(c) England, 1733

(d) Germany, 1731

Ans:- (c)

Q. अप्रत्यक्ष कर की पहचान करें?

Identify indirect tax?

(a) आयकर / Income tax

(b) संपत्ति कर /Wealth tax

 (c) उत्पाद शुल्क / Excise Duty

(d) उपहार कर / Gift tax

Ans:- (c)

Q. सेवाओं के आयात और निर्यात के रूप में परिभाषित किया जा सकता है

Import and export of services can be defined as

(a) व्यापार / trade

(b) अदृश्य व्यापार / Invisible trade

(c) दृश्यमान व्यापार / Visible trade

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans:- (b)

Q. विश्व बैंक का दूसरा नाम क्या है ?

What is the other name of the World Bank?

(a) Federal Bank

(b) BOI

(c) IBRD

(d) Bank of America

Ans:- (c)

Q. मानव पूंजी को निवेश कहा जाता है जो मदद करता है

Human capital is called investment which help in

(a) श्रम में मात्रात्मक सुधार / Quantitative improvement in labour

(b) श्रम में गुणात्मक सुधार / Qualitative improvement in labour

(c) दोनों / Both

(d) कोई नहीं / None

Ans:- (b)

Q. यह औपचारिक ऋण प्रणाली है जो समग्र ग्रामीण सामाजिक और सामुदायिक विकास में मदद करती है?

It is formal credit system which help overall rural social and community development? 

(a) स्वयं सहायता समूह / Self-help Groups

(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / Regional Rural Banks

(c) वाणिज्यिक बैंक / Commercial Banks

(d) भूमि विकास बैंक / Land Development Banks

Ans:- (a)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले बेहद बेसिक लेवल के इन सवालों को हल कर, जांचें! अपनी तैयारी का लेबल

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment