BU Bhopal: मध्य प्रदेश के कॉलेज में जल्द होगी 4 हज़ार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

Spread the love

BU Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी विश्वद्यालयों में 4 हज़ार से अधिक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी, दरअसल कल सोमवार के दिन बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 83 सरकारी कॉलेजों के बीच हुई मीटिंग के दौरान हायर एजुकेशन कमिशनर कर्मवीर शर्मा ने कॉलेजों से संबंधित कई समस्याएं बताई। उन्होंने इस मीटिंग में नेशनल एसेसमेंट और एक्रीडिटेशन से ग्रेडिंग करने से होने वाली समस्याएं का जिक्र किया। इस मीटिंग के दौरान कुछ कॉलेजों ने अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले 5 सालों मे छात्रों की संख्याएं दुगनी हो गई है, परंतु कॉलेजों में नए स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई। ऐसे में शिक्षक तथा छात्र के अनुपात में समस्या खड़ी हो गई है।

इतने पदों पर होगी भर्तिया

मीटिंग के दौरान कमिश्नर कर्मवीर शर्मा तथा कॉलेजों के बीच समस्याओं पर काफी सोच विचार हुए। जिस के संबंध में कमिश्नर शर्मा ने इस समस्या को जल्द ही खत्म करने का आश्वासन दिया। उनके मुताबिक 1 साल के अंदर ही प्रदेश कॉलेजों में लगभग 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। इसके संबंध में विभाग द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 2 चरणों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। पहले चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा लगभग 500 non-teaching स्टाफ के पदों पर भी नियुक्ति की जानी है।

कब से प्रारंभ होगी भर्ती प्रक्रिया

4000 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए सबसे पहले 2000 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, कमिश्नर शर्मा के मुताबिक इसी माह दिसंबर में ही इन 2000 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है। बचे हुए 2000 पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन अप्रेल 2023 तक जारी किया।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 HALL TICKET LINK: परीक्षा हाल में इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, रखना होगा इन बातों का ध्यान

SSC GD Exam 2023: हिन्दी भाषा पर पकड़ दिलाएगी परीक्षा में सफलता, क्या आपको पता है इन सवालो के जबाब?


Spread the love

Leave a Comment