Site icon ExamBaaz

Board Exam Update: कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 32 पेजों की होगी उत्तर पुस्तिका, 80 के बदले 75 अंक का होगा पेपर

Representational Image (File Photo)

Class 10 12 Exams 2023

MP Board Exam Update (Changes in Paper Pattern and Answer Book) मध्यप्रदेश में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एक नया अपडेट सामने आया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है, इस बार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की तर्ज पर इस बार प्रश्न पत्रों के 4  सेट होंगे. प्रश्न पत्रों का पैटर्न एक समान होगा जबकि क्रम बदला रहेगा.

20 की जगह 32 पेज की होगी उत्तर पुस्तिका

1 मार्च से शुरू होने जा रही कक्षा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार आंसर शीट के पन्नों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. इस बार 20 पन्नों की उत्तर पुस्तिका में 12 अतिरिक्त पेज दिए जाएंगे, नए नियमों के अनुसार परीक्षार्थियों को केवल एक ही आंसर चाहिए उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिसके लिए 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इसके साथ ही नकल प्रकरण रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग तथा उड़नदस्ता पर्यवेक्षक होंगे. 

कक्षा दसवीं का प्रश्न पत्र 80 के बदले 75 अंक का होगा

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक श्री बलवंत वर्मा द्वारा मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया गया कि इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा में 80 अंकों का प्रश्न पत्र ना होकर 75 अंक का होगा, दरअसल पहले 80 अंक का प्रश्न पत्र होता था जबकि 20 अंक प्रोजेक्ट वर्ग के होते थे. अब नए नियमों के अनुसार प्रश्न पत्र 75 अंक का होगा जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक होंगे.

इसके साथ ही प्रश्न पत्र के पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके मुताबिक अब कक्षा दसवीं में 75 अंक के पेपर में 40% अंक वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे 40% विषय बहार प्रश्न होंगे जबकि 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे.

Read More:

CBSE Board Exam 2023: 12वी बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए रट लो फिजिक्स के ये फार्मूले

Exit mobile version