MP CPCT परीक्षा 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी, ऐसे डाउनलोड करे एड्मिट कार्ड

MP CPCT Exam 2021 Admit Card: एमपी सीपीसीटी परीक्षा या Computer Proficiency Certification Test (CPCT) का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 से किया जाएगा जिसके लिए MAP_IT ने एड्मिट कार्ड जारी कर दिये है उम्मीदवार Official website @cpct.mp.gov.in पर जा कर अपना टेस्ट एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यह परीक्षा 16,17 एवं 22 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि MP CPCT, कंप्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा है मध्यप्रदेश मे विभिन्न सरकारी विभागो मे क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य नौकरियों मे आवेदन करने के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

MP CPCT परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड – Steps to Download MP CPCT Amit Card

MP CPCT परीक्षा के एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

step-1 सबसे पहले official website @cpct.mp.gov.in पर जाये।

step-2 वैबसाइट के होम पेज पर दिये गए नोटिस बोर्ड मे CPCT Admit card Download विकल्प पर क्लिक करे।

step-3 Candidate login करने के लिए अपना User name एवं password एंटर करके लॉगिन करे तथा एड्मिट कार्ड डाउनलोड करे।

step-4 CPCT Admit Card pdf file Download करे तथा इसके दो प्रिंट ले लेवें।

MP CPCT Admit card Direct Download Link-

MP CPCT स्कोरकार्ड की वैधता 2 वर्ष से बढ़ कर होगी 7 वर्ष

मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने MPCPCT सर्टिफिकेट की वैधता 17 सितंबर 2021 को 2 वर्ष से बढ़ा कर 7 वर्ष कर दी है। इसका लाभ प्रदेश मे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- MP CPCT Computer Awareness Questions Based On Latest 2021 Syllabus

Leave a Comment