Site icon ExamBaaz

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: 8 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, MP Current Affair से पूछे जाएँगे, ऐसे सवाल

MP current Affairs for MP Police Exam 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 से किया जाना है, एमपी पुलिस में कुल 4000 वैकेंसी में से 3662 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कॉन्स्टेबल के हैं, जिनके लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

एमपीपीईबी के सिलेबस के अनुसार इस परीक्षा में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल भी पूछे जाते हैं, इसी के तहत आज हम आपके साथ मध्य प्रदेश करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण (MP current Affairs for MP Police) सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि: पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्र शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह यह परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के संभावित सवाल—MP Current Affair Practice Questions for MP police Recruitment 2021

Q 1.देश का पहला चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट मध्य प्रदेश के किस जिले में खोला गया है?

(a)इंदौर

(b)देवास

(c)भोपाल

(d)उज्जैन

Ans:- (d)

Q 2.देश की प्रथम गौ एंबुलेंस सेवा कहां प्रारंभ हुई है?

(a) खरगोन

(b) सागर

(c) देवास

(d) खंडवा

Ans:- (a)

Q 3.मध्य प्रदेश के किस जिले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की एक शाखा स्थापित की गई?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) बैतूल

Ans:- (b)

Q 4.मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की शुरुआत कब की?

(a) 21 अप्रैल 2020

(b) 25 अप्रैल 2020

(c) 24 अप्रैल 2020

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q 5. ‘सार्थक एप ‘ किस राज्य ने लॉन्च किया था?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) मध्य प्रदेश

Ans:- (d)

Q 6.मध्य प्रदेश की सिरपुर वेटलैंड किस जिले में स्थित है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) भिंड

Ans:- (a)

Q 7.मध्य प्रदेश की पहली किसान एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से कहां के लिए रवाना हुई?

(a) छत्तीसगढ़ के लिए

(b) झारखंड के लिए

(c) बिहार के लिए

(d) गुवाहाटी के लिए

Ans:- (d)

Q 8.मध्य प्रदेश के किस जिले में बायोटेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण किया जा रहा है ?

(a) इंदौर

(b) पन्ना

(c) भोपाल

(d) बैतूल

Ans:- (c)

Q 9.हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी देश का पहला मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (बहुआयामी गरीबी सूचकांक) में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान रहा?

(a) पहला

(b) चौथा

(c) दूसरा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q 10.मध्य प्रदेश के किस जिले में होने वाली चिन्नौर चावल को GI टैग मिला है?

(a) दतिया

(b) होशंगाबाद

(c) बैतूल

(d) बालाघाट

Ans:- (d)

यह भी पढ़ें…….

mp police constable syllabus 2021 Click Here

MP GK के यह 30 महत्वपूर्ण सवाल Click Here

यहां हमने MP current Affairs for MP Police का अध्ययन किया जो कि आने वाली है मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version