MP Forest Guard Exam Analysis Based Science MCQ: मध्यप्रदेश के वन विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 25 मई से प्रारंभ हो चुका है परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार एग्जाम में पूछे जा रहे प्रश्नों का स्तर इजी से मॉडरेट लेवल का है ऐसे में यदि आपका एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है तो अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान में केमिस्ट्री के टॉपिक से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, विज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—science MCQ based on MP forest Guard exam analysis 2023
Q. यदि क्रिप्टॉन की परमाणु संख्या 36 है, तो उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा :
If the atomic number of krypton is 36, then its electronic configuration will be:
(a) 2, 18, 16
(b) 2, 8, 18, 8
(c) 2, 18, 8, 8
(d) 2, 8, 20, 6
Ans- (b)
Q. जिन उप परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं उन्हें किस नाम से जाना जाता है?
By what name are the sub-atomic particles which have properties op those of normal sub-atomic particles?
(a) पॉजिट्रॉन / positron
(b) प्रतिकण / antiparticle
(c) फोटोन / photon
(d) न्यूट्रिनों/ Neutrinos
Ans- (b)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा एक विषमांगी मिश्रण नहीं है?
Which of the following is not a heterogeneous mixture?
(a) हवा / air
(b) धूल / dust
(c) धुआं / smoke
(d) जेली / jelly
Ans- (a)
Q. पानी में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुपात में उपस्थित होता है।
Hydrogen and oxygen are present in water in the ratio of by mass.
(a) 3 : 1
(b) 1:8
(c) 1:2
(d) 8:1
Ans- (b)
Q. रासायनिक प्रतीक का पहला अक्षर हमेशा में लिखा जाता है।
The first letter of a chemical symbol is always written in
(a) तिरछे अक्षर / italics
(b) बड़े अक्षर / capital letters
(c) छोटे अक्षर / small letters
(d) मोटे अक्षर / bold letters
Ans- (b)
Q. पोटेशियम परमैग्नेट में पोटेशियम का प्रतिशत ज्ञात करें : KMnO4
(K = 39, Mn = 54, 0 = 16)
(a) 10%
(b) 30%
(c) 11%
(d) 24%
Ans- (d)
Q. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है?
The chemical name of bleaching powder is?
(a) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड / calcium oxychloride
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट / sodium bicarbonate
(c) कैल्शियम बाइकार्बोनेट / calcium bicarbonate
(d) सोडियम क्लोराइड / sodium chloride
Ans- (a)
Q. बिना बुझा चूना का रासायनिक नाम है।
The chemical name of quick lime is
(a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड / calcium hydroxide
(b) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide
(c) कैल्शियम कार्बोनेट / calcium carbonate
(d) कैल्शियम ऑक्साइड / calcium oxide
Ans- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा क्षार नहीं है?
Which of the following is not a base?
(a) NH4OH
b) C₂H₂OH
(c) NaOH
(d) KOH
Ans- (b)
Q. तीन विलयनों X, Y और Z, के pH 2, 11, और 7 है। उन्हें हाइड्रोजन आयन सांद्रता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
The pH of three solutions X, Y and Z are 2, 11 and 7. Arrange them in the decreasing order of hydrogen ion concentration.
(a) Z, Y, X
(b) X, Z, Y
(c) Y, Z, X
(d) X, Y, Z
Ans- (b)
Q. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
The sour taste of ‘Coca Cola’ is due to the presence of
(a) एसिटिक एसिड / Acetic acid
(b) फॉस्फोरिक एसिड / Phosphoric acid
(d) फॉर्मिक एसिड / Formic acid
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड / Hydrochloric acid
Ans- (b)
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |