MP GK Important Questions For MP Police || अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

MP GK For MP Police:  इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए

MP Police Important Questions

Q1. चंबल नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है?

(A) खरगौन

(B) महू (इंदौर)

(C) मंडला

(D) शहडोल

उत्तर : (B) महू (इंदौर)

Q2. अबूझमाड़ किस जिले में स्थित है?

(A) दुर्ग

(B) बस्तर

(C) सरगुजा

(D) रायपुर

उत्तर : (B) बस्तर

Q3. 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या है?

(A) 6,68,35,862

(B) 6,60,35,862

(C) 6,62,35,862

(D) 6,61,35,862

उत्तर : (D) 6,61,35,862

Q4. मध्य प्रदेश में रेलमार्ग की लंबाई कितने किलोमीटर है?

(A) 6850

(B) 5980

(C) 6760

(D) 5750

उत्तर : (D) 5750

Q5. निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता का प्रतिशत सबसे कम है?

(A) बालाघाट

(B) मंडला

(C) झाबुआ

(D) सरगुजा

उत्तर : (C) झाबुआ

MP Police Important Question 2021«Click Here»

Q6. 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत किस जिले में सबसे अधिक था?

(A) भोपाल

(B) रायपुर

(C) जबलपुर

(D) इंदौर

उत्तर : (D) इंदौर

Q7. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 3.39 लाख वर्ग कि.मी.

(B) 4.43 लाख वर्ग कि.मी.

(C) 5.27 लाख वर्ग कि.मी.

(D) 4.86 लाख वर्ग कि.मी.

उत्तर : (B) 4.43 लाख वर्ग कि.मी.

Q8. मध्य प्रदेश में ताँबा कहाँ पाया जाता है?

(A) केसली (मंडला)

(B) डाली रझेरा (दुर्ग)

(C) बैलाडीला (बस्तर)

(D) मलाजखंड (बालाघाट)

उत्तर : (D) मलाज खंड (बालाघाट)

Q9. रुपए के मूल्य के अनुसार मध्य प्रदेश में कौन सा खनिज सबसे अधिक होता है?

(A) बॉक्साइट

(B) चूना पत्थर

(C) लौह अयस्क

(D) कोयला

उत्तर : (C) लौह अयस्क

Q10. मध्य प्रदेश का निर्माण राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर हुआ था?

(A) 1 अप्रैल, 1956

(B) 28 जनवरी, 1956

(C) 1 नवंबर, 1956

(D) 15 अगस्त, 1947

उत्तर : (A) 1 अप्रैल, 1956

» MP Current Affairs 2021 For MP Police

Q11. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स कहाँ है?

(A) पीथमपुर

(B) भोपाल

(C) इंदौर

(D) जबलपुर

उत्तर : (B) भोपाल

Q12. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से मानसिक चिकित्सालय कहाँ है?

(A) ग्वालियर

(B) सागर

(C) कटनी

(D) इंदौर

उत्तर : (D) इंदौर

Q13. मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अक्षांश रेखा निम्नलिखित में से कौन सी है?

(A) उ. ध्रुव वृत्त रेखा

(B) कर्क रेखा

(C) मकर रेखा

(D) भूमध्य रेखा

उत्तर : (B) कर्क रेखा

»MP POLICE Constable FREE Online Test 2021

Q14. मध्य प्रदेश में कुल कितनी तहसीलें हैं?

(A) 285

(B) 250

(C) 210

(D) 172

उत्तर : (A) 285

Q15. मध्य प्रदेश का पिन कोड किससे प्रारंभ होता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर : (C) 4

Q16. भोपाल की औद्योगिक दुर्घटना में कौन सी गैस रिसी थी?

(A) फास्जीन

(B) मिथाइल आइसोसायनाइट

(C) फिनाइल आइसोसायनाइट

(D) मिथाइल सायनाइट

उत्तर : (B) मिथाइल आइसोसायनाइट

Q17. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) बारहसिंगा

(B) बाघ

(C) सफेद हाथी

(D) चीता

उत्तर : (A) बारहसिंगा

Q18. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) दूधराज (पैराडाइज फ्लाइ कैचर)

(B) कोयल

(C) मैना

(D) मयूर

उत्तर : (A) दूधराज (पैराडाइज फ्लाइ कैचर)

Q19. मध्य प्रदेश से लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 25

(B) 29

(C) 40

(D) 42

उत्तर : (B) 29

MP GK In Hindi For MP Police Constable 2021«Click Here»

Q20. मध्य प्रदेश की विधान सभा में कुल कितनी सीटें हैं?

(A) 230

(B) 240

(C) 320

(D) 425

उत्तर : (A) 230

Read More: MP Police Constable Syllabus 2021 in Hindi | Exam pattern, Age, Qualification, and More Details

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes for MP Police Constable Exam 2020  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment