Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP जेल प्रहरी भर्ती 2023: खुशखबरी! जेल प्रहरी समेत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर होगी एक साथ भर्ती, जाने पूरी डिटेल 

MP जेल प्रहरी भर्ती 2023: खुशखबरी! जेल प्रहरी समेत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर होगी एक साथ भर्ती, जाने पूरी डिटेल 

MP Jail Prahari Bharti 2022 Notification: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल मध्यप्रदेश में जेल प्रहरी के साथ ही वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक के पदों की सीधी भर्ती एक साथ अगले साल 2023 में होने वाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि अभी आयोग की तरफ से पदों की संख्या से संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन परीक्षा के आयोजन तथा आवेदन प्रक्रिया की स्पष्ट तिथि घोषित कर दी गई है जिसकी जानकारी आज हम इस लेख में जानेंगे। 

बता दें कि मध्य प्रदेश जेल प्रहरी तथा वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक एवं क्षेत्र रक्षक पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP PEB) द्वारा किया जाएगा जिसके लिए अधिकारिक नोटिफ़िकेशन जल्द ही mppeb.nic.in पर जारी किया जाएगा।

जानें क्या है ऑनलाइन आवेदन की तिथि (Application Start Date)

मध्यप्रदेश में वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक तथा जेल प्रहरी सहित इन तीनों पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने एक ही नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अंतर्गत परीक्षा भी एक साथ आयोजित होगी। संबंधित पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 20 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगी जिसकी अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 को निर्धारित की गई है। 

कब से आयोजित होगी परीक्षा 

परीक्षा तिथि की बात की जाए तो संबंधित पदों की भर्ती परीक्षा 11 मई 2023 से प्रारंभ होगी जो कि दो पालियो में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3:00 से सायं 5:00 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास 2 घंटे का अतिरिक्त समय रहेगा। 

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

संबंधित पदों पर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को  10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 

आवेदन शुल्क 

ऑनलाइन CBT परीक्षा के लिए अभ्यर्थीयो से कटेगरी वाइज़ शुल्क निर्धारित किया जाएगा जिसमें जनरल श्रेणी के अभ्यर्थीयो को 500 रुपए जबकि बाक़ी के OBC, ST, SC, EWS वर्ग के अभ्यर्थीयो को 250 रुपए शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया-

आपको बता दें कि जेल प्रहरी, वनरक्षक समेत क्षेत्र रक्षक के पदों पर की जाने वाली इन सभी भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को मुख्यतः तीन चरणों से गुजर ना होगा पहले चरण में अभ्यर्थी को “मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल” (MPPEB) द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीबीटी टेस्ट पास करना होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में बुलाया जाएगा जहां अभ्यर्थी को PET यानी फिजिकल टेस्ट पास करना होगा, इसके बाद तीसरे चरण में अभ्यर्थी का मेडिकल तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

UP NHM Bharti 2022: योगी सरकार का तौफ़ा, 17 हज़ार से अधिक पदों भर्ती, पढ़ें ज़रूरी योग्यता सहित पूरी जानकारी

CTET 2022 Correction New Update: सीटेट परीक्षा के लिए नई अपडेट, अब अभ्यर्थी कर सकते हैं अपने परीक्षा शहर में बदलाव, जाने पूरी डीटेल 

Exit mobile version