MP Nagar Nigam Vacancy 2021 News Update: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) जल्द ही प्रदेश के विभिन्न नगरी निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद या नगर पंचायत) मे रिक्त 20 हजार से अधिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी नगरीय निकायों को 1 सप्ताह के भीतर प्रस्ताव बना कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले नगरीय निकायों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति सीधे डिपार्टमेंटल लेवल पर की जाती थी साथ ही अब तक इन पदों को अनुकंपा नियुक्ति तथा नियमितीकरण के माध्यम से भरा जा रहा था। हाल ही में नगरी प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी निगम आयुक्तों को रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव की मंजूरी लेने के बाद PEB को भेजने के निर्देश दिए हैं।
नगरीय निकाय कर्मचारी संगठन कर रहे है भर्ती का विरोध
मध्य प्रदेश के नगर निकायो मे रिक्त 20 हजार पदो पर PEB द्वारा भर्ती किए जाने का कर्मचारी संगठन निकाए विरोध कर रहे है। इनके द्वारा मांग की जा रही है कि रिक्त पदो पर सीधी भर्ती न कराकर पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित कर इन पदो को भरा जाये। इस मामले मे पधाधिकारीयो का कहना है कि सभी पदो पर सीधी भर्ती होगी तो फिर अनुकंपा नीति या नियमितीकरण से पदो को नहीं भरा जा सकेगा।
मध्यप्रदेश नगरीय निकायों में PEB द्वारा इन पदों पर होनी है भर्तियां-
- सहायक विधि अधिकारी
- सहायक लाइब्रेरियन
- सहायक जनसंपर्क अधिकारी
- सहायक आयुक्त
- सहायक क्रीड़ा अधिकारी
- सहायक ग्रेड तीन
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 3
- चौकीदार
- चपरासी
- सहायक अग्निशामक अधिकारी
- फायरमैन
- लीडिंग फायरमैन
- केमिस्ट
- उपयंत्री
- उद्यान निरीक्षक
- उद्यान पर्यवेक्षक
- टाइम कीपर
- माली
- सहायक राजस्व अधिकारी
- सहायक लेखापाल
- ड्राइवर( भारी वाहन) क श्रेणी
- ड्राइवर ( हल्के वाहन) ख श्रेणी
- स्वच्छता निरीक्षक
- सहायक स्वच्छता अधिकारी
- सहायक नगर निवेशक
- यातायात प्रबंधन अधिकारी
- सहायक ई गवर्नेंस अधिकारी
- सहायक सामुदायिक
सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है