[Letest*] MP New Government Scheme 2019 | नई सरकारी योजना 2019

मध्यप्रदेश की योजनाएं 2019 (MP Govt Yojana In Hindi)

वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रारंभ सभी महत्वपूर्ण योजनाओं (MP New Government Scheme 2019) के बारे में  नीचे विस्तार से बताया गया है।  मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मध्यप्रदेश की योजनाएं 2019 से भी प्रश्न पूछे लिये जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए। वर्ष 2019 में प्रारंभ हुई MP New Government Scheme 2019 को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं।  यदि आप भी मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो इन्हें योजनाओं  का अध्ययन अवश्य करें यह परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

MP New Government Scheme 2019

                           mp government yojana 2019

1. वन-धन योजना

  • इस योजना का शुभारंभ 15 जुलाई 2019 को किया गया था। 
  •  इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश  के आदिवासी बुनकरों के लिए वन-धन योजना के अंतर्गत पहले चरण में बड़वानी जिले के 500 आदिवासी बुनकरों को  महेश्वरी,चंदेरी तथा बाग प्रिंट के विशेषज्ञों के द्वारा छह माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

2. इंदिरा ग्रह ज्योति योजना

  • 1 अप्रैल 2019 को इंदिरा ग्रह ज्योति योजना का शुभारंभ किया गया। 
  • इस योजना के अंतर्गत  मध्य प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले स्थाई निवासियों को सब्सिडी रेट में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। 
  •   इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत100 यूनिट बिजली के बिल में उपभोक्ता को100 रूपय का बिजली भुगतान करना होगा। 
MP Current Affairs {2019*} : जाने मध्य प्रदेश मे वर्तमान मे कौन क्या है?




3.  जय किसान, ऋण माफी योजना

  • 22 फरवरी 2019 को रतलाम जिले में जय किसान ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया गया। 
  •  इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण  में मध्य प्रदेश के 25 लाख 49 हजार 451 किसान के10 हजार 123 करोड़ रुपए की राशि माफ की गई है। 

Get MP Current Affairs January to November 2019: Click Here

4. मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

  • इस योजना का शुभारंभ 9 फरवरी 2019 को किया गया। 
  •  इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी 21 से 30 वर्ष के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व्यवसाय को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
  •  इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने  तथा जीवन यापन की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष में एक निर्धारित अवधि तक युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 

5. मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना

  • इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावत के द्वारा 6 जुलाई 2019 को किया गया। 
  •  इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को 7.5  लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगी। 

6.  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आदिवासी कर्ज माफी योजना 2019

  • “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा ‘MP आदिवासी कर्ज माफी योजना 2019’ की घोषणा की गई। 
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में जिन भी आदिवासियों ने साहूकारों से कर्ज ले रखा है उन सबका ऋण माफ कर दिया जाएगा। 

ये भी जाने: Nicknames of MP Cities


7.  मध्य प्रदेश मिड डे मील (मध्यान भोजन) योजना 2019

  • मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के छात्रों के लिए मदरसा मिड डे मील योजना 2019 की शुरुआत की गई। 
  • कैबिनेट बैठक में एमपी मिड डे मील योजना 2019 में मदरसों को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत राज्य के 34 हजार से ज्यादा छात्रों को पोषक तत्व से भरपूर दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

8.  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री  खुशहाल नौनिहाल योजना

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा खुशहाल नौनिहाल योजना का शुभारंभ किया गया। 
  •  इस योजना का उद्देश्य मासूम अनाथ बच्चों को बेहतर जीवन देना  है। 

9. मध्य प्रदेश सुपर100  योजना

  • पिछले कुछ वर्षों  पहले मेधावी छात्रों के लिए ‘सुपर100’ नामक योजना की शुरुआत की गई थी।  इसके अंतर्गत ऐसे छात्र जो कक्षा दसवीं की मेरिट लिस्ट में पहले एवं दूसरे स्थान पर आए थे उन्हें भोपाल एवं इंदौर के   सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं तथा 12वीं में मुफ्त में एडमिशन मिलता था परंतु इस वर्ष इस योजना में कुछ संशोधन किया गया है। 
  •  इस वर्ष से कक्षा दसवीं के मेधावी छात्र जो मेरिट सूची में शामिल हुए हैं उन्हें सुपर100  योजना का हिस्सा बनने हेतु एक परिषद देनी होगी। उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 100 विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर की टॉप सरकारी स्कूलों में मुफ्त में एडमिशन एवं कोचिंग दी जाएगी। 

10. MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019

  •  एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019 के माध्यम से युवाओं को सूक्ष्म तथा लघु उद्योग को प्रारंभ करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा से बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त होगा।
  •  मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2019 (MMYSY) शुरू की गई है। 

11. चरण पादुका योजना

  •  इस योजना का शुभारंभ  मध्य प्रदेश की सिंगरौली में 19 अप्रैल 2018 को किया गया। 
  •   चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहको जूते एवं चप्पल  उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

12. संबल योजना

  •  3  जुलाई 2018 को संबल योजना शुरू की गई थी। 
  •  किस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को प्रतिमाह ₹200 की लागत से बिजली प्रदान की जाएगी। 

13. मध्य प्रदेश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2019

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में निराश्रित, बेसहारा और विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। 
  • मध्य प्रदेश इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ सभी बेसहारा निराश्रित महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाली सभी महिलाओं को मिलेगा। 
  •  इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर बहन की  जाती है। 

14. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2019

  •  मध्य प्रदेश राज्य में बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए राज्य की सरकार के द्वारा इस  रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की गई।

15. मध्य प्रदेश विदेश में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति 2019

    •  मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में अनुसूचित जाति  कि छात्रों को विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण करने के लिए’ मध्य प्रदेश विदेश में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की गई है।




मध्य प्रदेश सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं

(MP New Government Scheme 2019)

योजना का नाम
प्रारंभ वर्ष
उद्देश्य
मुख्यमंत्री मानव श्रम रहित ई-रिक्शा एवं ई-लोडर योजनाजनवरी 2017शहरी गरीबों के शारीरिक श्रम को न्यूनतम कर उच्च आय अर्जित करने की युक्ति युक्त अवसर प्रदान करना।
भावांतर भुगतान योजना 16 अक्टूबर दो हजार सतराइस योजना का उद्देश्य प्रदेश की किसान को उत्साह का उचित मूल्य प्रदान करना।  इसके अंतर्गत 8 फसलों को सम्मिलित किया गया है।
सौभाग्य योजना 22 दिसंबर 2017इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार को 500 रूपय में विद्युत कनेक्शन प्रदान करना है।
निशुल्क पाठ्य पुस्तक यूज जून 2017इस योजना का उद्देश्य  कक्षा 9 विषय कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को गणित विज्ञान तथा वाणिज्य संबंधी पाठ्यपुस्तक निशुल्क में उपलब्ध कराना।
निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना  2016-17 कक्षा 9वी में अध्ययनरत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना 14 अप्रैल 2016पायलट के रूप में भोपाल की करोंद मंडी में प्रारंभ की गई ।
दीनदयाल वनांचल सेवा योजना 20 अक्टूबर 2016सुदूर बना चलो में विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ वनवासियों तक पहुंचाना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना18 फरवरी 2016, सीहोर शुभारंभइस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हुई फसलों की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता तथा बीमा राशि उपलब्ध करवाना है।
उजाला योजना 30 अप्रैल 20169 वाट क्षमता के एलईडी बल्ब का वितरण
निशुल्क डायलिसिस योजना 2016इस योजना  का उद्देश्य प्रदेश के समस्त जिलों में निशुल्क डायलिसिस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना।

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे:

Leave a Comment