Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam Analysis [15 March 2023]: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, परीक्षा के बाद क्या बोले परीक्षार्थी?

Spread the love

MP Patwari 2023 1st Shift Exam Analysis: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन आज यानी 15 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है जिसमें मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं आज पहली शिफ्ट का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होने वाली है वे यह जानने के इच्छुक होंगे की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए इस मेमोरी पर आधारित सवाल तथा एग्जाम का सटीक एनालिसिस आपके साथ शेयर कर रहे हैं .

यहां जाने!  कैसी रही आज की परीक्षा?

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 तक आयोजित की गई परीक्षा देकर एग्जाम हॉल से बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर इजी से मॉडलरेट था लगभग सभी सवाल सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए कुछ परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा में सामान्य प्रबंधन और इंग्लिश से पूछे गए प्रश्न कठिन लेबल के थे तो कुछ अभ्यर्थियों को टाइम मैनेजमेंट करने में परेशानी हुई.  इस परीक्षा में कुल 8 विषयों सामान्य प्रबंधन, सामान्य हिंदी, सामान्य कंप्यूटर, अंग्रेजी, गणित, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान,और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे गए जो कि पाठ्यक्रम के अनुसार ही थे.

पटवारी चयन परीक्षा की पहली शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थियों ने अपने फीडबैक में बताया कि परीक्षा में सभी 8 विषयों से मिश्रित सवाल पूछे गए. जिसमें हिंदी के प्रश्न काफी आसान लेवल के थे जबकि सामान्य प्रबंधन, गणित और इंग्लिश के प्रश्नों को हल करने में थोड़ी परेशानी हुई, इसके अलावा मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और जीके से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए, जिसमें इतिहास के प्रश्नों को अधिक शामिल किया गया. साथ ही तर्कशक्ति से पूछे गए सवालों में कोडिंग-डिकोडिंग, बैठक व्यवस्था, अल्फाबेट सीरीज आदि प्रश्नों को शामिल किया गया जो कि पाठ्यक्रम के अनुसार ही थे, एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर आज का एवरेज स्कोर 110 से 130 के मध्य देखने को मिला.

नीचे आज परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा बताये गये सवाल नीचे शेयर किए गये है-

आज 15 मार्च 2023 को पहली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवालMP Patwari 2023 1st Shift Exam Analysis Memory Based Question

सामान्य गणित (Moderate)

सामान्य अंग्रेजी (Easy to Moderate)

सामान्य विज्ञान (Easy to Moderate)

सामान्य हिंदी (Easy)

तार्किक अभियोग्यता (Easy)

सामान्य ज्ञान (Easy to Moderate)

कंप्यूटर ज्ञान (Moderate)

सामान्य प्रबंधन (Moderate)

MP Patwari 2023: मध्य प्रदेश में आज होगी पटवारी भर्ती परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य कंप्यूटर से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version