MP PATWARI BHARTI 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के आवेदन का आज आख़िरी मौक़ा, जाने ज़रूरी जानकारी

MP PATWARI BHARTI 2023 Application Last Date: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा प्रदेश में पटवारी समेत ग्रुप 2 तथा सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी को समाप्त होने वाली है, अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने के इक्षुक है तथा अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आज 23:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।

बता दें किं परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को होना परस्तावित है, एमपी कर्मचारी चयन मण्डल (पूर्व नाम – प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) द्वारा परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा।

आवेदन से पहले जान ले ज़रूरी बातें-

यदि आप भी इस परीक्षा के आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको कुछ ज़रूरी बातों को जान लेना चाहिए। ताकि बाद में आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़ें, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें-

MP Patwari Exam 2023 Important Dates

EventDate
MP Patwari Notification 202322 November 2022
Online application start date5 January 2023
Online application end date19 January 2023
Last date of fee payment19 January 2023
Application form correction window last date24 January 2023
Exam date15 March 2023 onwards
Admit card March 2023
Answer keyApril 2023
Result dateMay 2023

आवेदन के लिए ज़रूरी योग्यता: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट, CPCT स्कोर कार्ड, हिन्दी टाइपिंग टेस्ट पास होना ज़रूरी है, साथ में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिकारी नोटिफिकेशन या नीचे दी गई लिंक पर जाये

आयु सीमा: ऐसे सभी उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, बता दें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रावधान के तहत कोविड के कारण अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी गई है।

वेतन: 5200-20200 + 2100 ग्रेड पे 

आवेदन शुल्क: परीक्षा शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है-

  • Application for General category: ₹500
  • Fee for Reserved Category: ₹250

कैसे करे आवेदन?

स्टेप-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाये

स्टेप-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “ Latest Update section” पर क्लिक करें

स्टेप-3  इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे, नई विंडो ओपन होने पर, यदि आप पहले से रजिस्टर है तो सीधें ऑनलाइन आवेदन करें अन्यथा पहले प्रोफाइल रजिस्टर करें

स्टेप -4 आवेदन लिंक पर क्लिक करने पर फॉर्म ओपन होगा अपने सभी जानकारी तथा ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे तथा आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुल्क भुगतान करें

स्टेप-5 आवेदन शुल्क भुगतान के बाद आवेदन का पीडीएफ़ डाउनलोड कर लिवें तथा प्रिंट आउट ले लिवें

ये भी पढ़ें- MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती, परीक्षा सिलेबस में हुए नए बदलाव

Leave a Comment