MP Patwari Biology Expected MCQ: मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में पटवारी, ग्रुप 2 और ग्रुप 4 के 9000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल के द्वारा किया जा रहा है यह परीक्षा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में ली जा रही है. 15 मार्च से प्रारंभ इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंत तक चलने वाला है जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए शामिल हो रहे हैं. यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दिए गए बायोलॉजी (Biology) के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर करें.
बायोलॉजी से पटवारी परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें—Biology Expected MCQ Test For MP Patwari Exam 2023
Q. यदि माइटोकॉण्ड्रिया काम करना बन्द कर दे तो कोशिका में कौन-सा कार्य नहीं हो पाएगा?/ If mitochondria stop working, which function will not be done in the
(a) भोजन का अवकरण / Reduction of food
(b) भोजन का ऑक्सीकरण / oxidation of food
(c) भोजन का पाचन / Digestion of food
(d) भोजन का अवशोषण / absorption of food
Ans- (b)
Q. कोशिका का ऊर्जा ग्रह (Power House) किसको कहा जाता है?/ Which is called the power house of the cell?
(a) गॉल्जीकाय / Golgi body
(b) न्यूक्लिओलस / nucleolus
(c) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
(d) राइबोसोम / Ribosomes
Ans (c)
Q. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है?/ Which of the following is the largest cell organelle?
(a) गुणसूत्र / chromosomes
(b) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
(c) प्लास्टिड / Plastid
(d) गॉल्जीकाय / Golgi body
Ans- (c)
Q. प्रोटीन निर्माण का सक्रिय स्थल है-/The active site of protein synthesis is-
(a) लाइसोसोम / Lysosomes
(b) राइबोसोम / Ribosomes
(c) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
(d) गॉल्जीकाय / Golgi body
Ans (b)
Q. कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है-/The suicidal bag of the cell is called-
(a) लाइसोसोम / Lysosomes
(b) राइबोसोम / Ribosomes
(c) न्यूक्लिओसोम / Nucleosome
(d) गॉल्जीकाय / Golgi body
Ans- (a)
Q. लाइसोसोम में पाया जाने वाला वह एन्जाइम जिनमें जीवद्रव्य है- The enzyme found in lysosome which contains protoplasm is-
(a) सेल सैप / cell sap
(b) साइटोप्लाज्म / Cytoplasm
(c) न्यूक्लिओप्लाज्म / nucleoplasm
(d) हाइड्रोलाइटिक एन्जाइम / hydrolytic enzymes
Ans- (d)
Q. 80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला पदार्थ है- The substance found in more than 80% of the cell is-
(a) प्रोटीन / Protein
(b) वसा / fat
(c) खनिज / Minerals
(d) जल / water
Ans- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है? Which of the following cell organelles contains DNA?
(a) सेन्ट्रिओल / centriole
(b) गॉल्जीकाय / Golgi body
(c) लाइसोसोम / Lysosomes
(d) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
Ans- (d)
Q. कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है? Which cell organelle plays a major role in protein synthesis?
(a) सेन्ट्रिओल / centriole
(b) राइबोसोम / Ribosome
(c) लाइसोसोम / Lysosomes
(d) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
Ans- (b)
Q. आधुनिक कोशिका सिद्धांत किस वैज्ञानिक द्वारा दिया गया ? Which scientist gave the modern cell theory?
(a) श्लीडेन तथा श्वान / Schliden and Schwan
(b) ल्यूवेनहॉक / Leuvenhoek
(c) रॉबर्ट हुक / Robert Hooke
(d) विर्चो / Virchow
Ans- (d)
Q. डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था? Who first proposed the double helix structure of DNA?
(a) वाटसन तथा क्रिक ने / Watson and Crick
(c) लामार्क तथा डार्विन ने / Lamarck and Darwin
(b) फिशर तथा हालडानी ने / Fischer and Haldani
(d) ह्यूगो डी ब्रीज ने / Hugo de Breeze
Ans- (a)
Q. न्यूक्लियस (Nucleus) की खोज सर्वप्रथम किसने की? Who first discovered the nucleus?
(a) ल्यूवेनहॉक / Leuvenhoek
(b) श्वान / Schwan
(c) हॉफमिस्टर / Hoffmeister
(d) रॉबर्ट ब्राउन / Robert Brown
Ans (d)
Q. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की ?/Who discovered the electron microscope?
(a) नॉल तथा रस्का ने / Knoll and Ruska
(b) श्लाइडेन तथा श्वान ने / Schleiden and Schwann
(c) फ्लेमिंग तथा ब्राउन ने / Fleming and Brown
(d) वाटसन तथा क्रिक ने / Watson and Crick
Ans (a)
Q. जीवन का भौतिक आधार क्या है? What is the physical basis of life?
(a) केन्द्रक / nucleus
(b) प्रोटोप्लाज्म / protoplasm
(c) भोजन / food
(d) कोशिका / cell
Ans (b)
Read More:
MP Patwari 2023: सामान्य प्रबंधन में ‘विपणन’ के टॉपिक से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |