Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam: पटवारी चयन परीक्षा में सामान्य विज्ञान से पिछली Shift में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल यहां पढ़िए

MP Patwari Exam Analysis Based Science Question: मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम 15 मार्च से जारी है जो कि अप्रैल माह तक चलने वाला है कुल मिलाकर यह परीक्षा 35 दिनों तक चलेंगी. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों  की लाखों परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन  मंडल के द्वारा या परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में रोजाना आयोजित की जा रही है यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो  ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यहां हम एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर विज्ञान से पूछे जा रहे प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें, आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

सामान्य विज्ञान के मेमोरी पर Based सवाल, अगली शिफ्ट में जाने से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ लें—science exam analysis based question answer for MP Patwari Exam

Q. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौनसा एक जीवीय संघटक नहीं है?

Which of the following is not a biotic component of an ecosystem?

(a) वायु / air

(b) वनस्पति / vegetation

(c) जीवाणु / bacteria

(d) जन्तु / animals

Ans a

Q. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वृष्टि का कारण है-

Which of the following is the cause of acid rain-

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon monoxide and carbon dioxide

(b) कार्बन डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन / carbon dioxide and nitrogen carbon dioxide and nitr

(c) सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड / Sulfur dioxide and nitrous oxide

(d) ओजोन / ozone

Ans c

Q. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है-

The inorganic pollutants contaminat the underground water are-

(a) बैक्टीरिया / bacteria

(b) शैवाल / Algae

(c) आर्सेनिक / Arsenic

(d) विषाणु / virus

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है?

Which one of the following is not related to air pollution

(a) स्मॉग / smog

(b) अम्ल वर्षा / acid rain

(c) यूट्रोफिकेशन/ eutrophication

(d) एस्बेस्टोसिस / asbestosis

Ans (c)

Q. जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) एक प्रकार का पूदषण सूचकांक है-

Biological Oxygen Demand (BOD) is a type of pollution index-

(a) जल में / in water

(b) मृदा में / in soil

(c) वायु में / in air

(d) उपरोक्त सभी में / all of the above

Ans- (a)

Q. किस प्रकार के प्रदूषण से बचाव के लिए ‘ग्रीन मफ्लर’ का उपयोग किया जाता है?

To prevent which type of pollution ‘Green Muffler’ is used?

(a) वायु / Air

(b) जल / Water

(c) मृदा / Soil

(d) शोर / Noise

Ans- (d)

Q. भारत में कार्बोफ्यूरेन, मेथिल पैराथियॉन, फोरेट और ट्राइऐजोफॉस के इस्तेमाल को आशंका से देखा जाता है। ये रसायन किस रूप में इस्तेमाल किए जाते है?

The use of carbofuran, methyl parathion, phorate and triazophos is viewed with suspicion in India. In what form are these chemicals used?

(a) कृषि में पीड़कनाशी / Pesticides in agriculture

(b) संसाधित खाद्यों में परिरक्षक / Preservatives in processed foods

(c) पक्वन कारक / ripening factors

(d) प्रसाधन सामग्री में नमी बनाए रखने वाले कारक / moisture retaining agents in cosmetics

Ans- (a)

Q. निम्न में से कौनसी वस्तु जीवाणुओं से नष्ट नहीं होती?

Which of the following is not destroyed by bacteria?

(a) गोबर / cow dung

(b)पौधों की पत्तियां / leaves of plants

(c) खाद्य पदार्थ / Food

(d) प्लास्टिक / plastic

Ans- (d)

Q. जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में से उलट जाता है?

The pyramid of biomass is inverted in which ecosystem?

(a) वन / forest

(b) तालाब / pond

(c) घासीय स्थल / grassland

(d) शुष्क स्थल / dry land

Ans- (b)

Q. मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं-

Human-caused environmental pollution is called-

(a) परजैविक / parasite

(b) प्रतिजैविक / Antibiotic

(c) ह्यमेलिन / Humelin

(d) एंथ्रोपोजेनिक/Anthropogenic

Ans- (d)

Q. प्रकाश रसायनी धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में से कौनसा एक उत्पन्न होता है?

Which one of the following is produced during the formation of photochemical smog?

(a) हाइड्रोकार्बन / hydrocarbon

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड / Nitrogen oxide

(c) ओजोन / Ozone

(d) मीथेन / methane

Ans- (b)

Q. धुओं में आंखें को प्रभावित करने वाला कौनसा शक्तिशाली उत्तेजक होता है?

Which is the most powerful stimulating that affects the eyes in smoke?

(a) ओजोन / Ozone

(b) सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

(c) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide

(d) पेरॉक्सीएसीटाइल नाइट्रेट / Peroxyacetyl nitrate

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदषक नहीं है?

Which of the following is not a secondary pollutant?

(a) पीएएन / PAN

(b) स्मॉग / smog

(c) सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

(d) ओजोन / ozone

Ans- (c)

Q. मोटर वाहनों में निकलने वाली निम्न में से कौनसी एक मुख्य प्रदूषक गैस है?

Which one of the following is a major pollutant gas emitted from motor vehicles?

(a) कार्बन-डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड / Carbon monoxide

(c) मार्श गैस / marsh gas

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड / nitrogen oxides

Ans- (b)

Q. सी.एन.जी. का मुख्य घटक है-

CNG The main component of

(a) CO₂

(b) N₂

(c) H₂

(d) CH

Ans- (d)

Read More:

MP Patwari Exam: सामान्य विज्ञान में विटामिन के टॉपिक से रोजाना पूछे जा रहे हैं सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न 

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में विज्ञान के अंतर्गत ‘प्रकाश’ के टॉपिक से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पर यह संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version