MP Patwari Exam 2023: सामान्य प्रबंधन से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी देखें

Spread the love

MP Patwari General Management MCQ Test: मध्य प्रदेश में सरकारी जॉब पाने शिक्षा लिए लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि हजारों पदों पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी की जा चुकी है सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं ऐसे में एक बेहतर रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है, तभी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकेगी. साथ ही परीक्षा के सिलेबस में भी काफी बदलाव किए गए. आज हम यहां सामान्य प्रबंधन से जुड़े प्रश्नों (MP Patwari General Management MCQ Test

) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

general management Practice set for MP patwari exam 2023

1. क्रियात्मक संगठन का प्रमुख लाभ है –

The main advantage of functional organization is.

(a) सरलता / Simplicity

(b) विशिष्टिकरण / Specialisation

(c) अनुभव Experience

(d) सत्ता / Authority

Ans- b

2. नियोजन, संगठन, निदेशन एवं नियन्त्रण है? 

Planning organising directiong and controlling are the 

(a) प्रबन्ध के कार्य/ functions of management

(b) प्रबन्ध के उद्देश्य/ goals of management 

(c) प्रबन्ध के परिणाम/ results of management

(d) उपर्युक्त सभी/ all of the above

Ans- a 

3. नियोजन एक ऐसी क्रिया है जो-

Planning is an activity which is always.

(a) सर्वोच्च प्रबंध तक सीमित / Confines to top management

(b) सभी स्तरों पर व्यापक / Pervasive to all levels

(c) केवल प्रवर्तकों तथा नियुक्त सलाहाकारों द्वारा आगे ले जायी जाती  है  / Carried on only by promoters ands appointed advisors

(d) प्रबंधकों तथा कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से निष्पादित / Performed jointly by management and workers represntatives

Ans- b

4. उत्तराधिकार नियोजन विशेष रूप से संबंधित है। 

Succession planning is more relevant to 

(a) उच्चस्तरीय प्रबंध / Top level management

(b) मध्यमस्तरीय प्रबंध / Middle level management

(c) निम्नस्तरीय प्रबंध / Lower level management 

(d) सभी सही है / All are correct

Ans- a

5. ————- के अनुसार ‘नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है’?

According to ——————- “A Plan is a trap  laid to capture the future”

(a) हर्ले / Harley

(b) न्यूमैन / Newman

(c) टेरी / Terry

(d) ऐलन / Allen

Ans- d 

6. प्रबन्ध में, नीति निर्धारण किसका हिस्सा है ?

In management, policy formulation is a part of

(a) नियोजन का / Planning 

(b) निर्देशन का / Directing

(c) समन्वय का / Coordinating

(d) नियन्त्रण का / Controlling

Ans- a

7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक व्यवसायिक “पूर्वानुमान की तकनीक नहीं है?

Which among the following is not a business forecasting technique?

(a) बजटन / Budgeting

(b) लाभ-नियोजन / Profit planning

(c) लागत मानकों का निर्धारण/ Determining the cost standards

(d) वित्तीय विवरणों का प्रस्तुतीकरण / Presenting financial statements

Ans- d

8. कार्य आवश्यकता नियोजन का अनुक्रम है –

Planning job requirements has which of the following sequences?

(a) कार्य सूची, कार्य वर्णन, कार्य मूल्यांकन/Job information, Job description, job evaluation

(b) कार्य मूल्यांकन, कार्य सूचना, कार्य वर्णन / Job evaluation, job information, job description

(c) कार्य वर्णन, कार्य मूल्यांकन, कार्य सूचना/ job description, job evaluation, job information

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- a

9. नियोजन निम्नलिखित प्रक्रिया है:

Planning is a ———— process.

(a) लक्ष्य-अभिमुखी / Goal oriented

(b) लचीली / Flexible

(c) समय आबद्ध / Time bound

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans- d 

10. नियोजन का आधार है-

(a) अभिप्रेरणा

(b) नियन्त्रण

(c) पूर्वानुमान

(d) संगठन

Ans- c

11. नियोजन का तत्व है-

(a) अधिकार

(b) सम्प्रेषण

(c) नेतृत्व

(d) कार्यक्रम

Ans- d

12. स्वॉट (SWOT) शब्द में ‘ओ’ o का आशय है?

(a) संगठन

(b) अवसर

(c) स्वामी

(d) सम्प्रेषण

Ans- b

13. निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है। कि क्या करना है?

(a) नीतियां

(b) व्यूह रचना

(c) कार्यविधि

(d) उद्देश्य

Ans- d

14. ‘अग्रता एवं पश्चता’ विधि सम्बन्धित है?

(a) नियोजन तकनीक से

(b) संयोजन तकनीक से

(c) नियन्त्रण तकनीक से 

(d) पूर्वानुमान तकनीक से

Ans- c

15. नियोजन सम्बद्ध है?

(a) पूर्वानुमान से 

(b) बजटिंग से

(c) नीति-निर्धारण से

(d) उपरोक्त सभी से

Ans- d

Read More:

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में तगड़ा कंपटीशन, एक पद के लिए 189 दावेदार, 12.79 लाख युवाओं ने किया है आवेदन

MP जेल प्रहरी भर्ती 2023: खुशखबरी! जेल प्रहरी समेत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर होगी एक साथ भर्ती, जाने पूरी डिटेल 


Spread the love

Leave a Comment