MP Patwari GK/GS MCQ: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में हुए हैं बंपर आवेदन परीक्षा से पूर्व, पढ़ ले GK/GS के यह जरूरी सवाल

MP Patwari GK/GS Mock Test: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा एक लंबे समय अंतराल के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से हजारों रिक्त पदों को भरा जाएगा. परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा साथी परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं ऐसे में एक बेहतर रणनीति परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगी. आज हम यहां सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न (MP Patwari GK/GS Mock Test) आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको अच्छे अंक दिलाने में सहायक होगा, इसलिए नहीं एक बार जरूर पढ़ें.

अगले माह होने वाली पटवारी परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल, अभी देखें—GK/ GS mCQ test for MP patwari exam 2023

1.राजगोपालाचारी फार्मूला’ योजना कब प्रस्तुत की गई ?

When was the ‘Rajagopalachari Formula’ scheme presented?

(a) 10 जुलाई 1943 ई. / 10 July 1943 AD

(b) 10 जुलाई 1944 ई. / 10 July 1944 AD

(c) 10 जुलाई 1946 ई.  / 10 July 1946 AD

(d) 10 जुलाई 1947 ई.  / 10 July 1947 AD

Ans- b 

2. मेरठ षड्यंत्र केस (1929-33 ई.) मुख्यतः किसके विरूद्ध था ?

Meerut Conspiracy Case (1929-33 AD) was mainly against whom?

(a) गरमपंथियों के / Extremists

(b) क्रांतिकारियों के / Revolutionaries

(c) कम्यूनिस्ट नेताओं के / Communist leaders

(d) किसान संगठन के नेताओं के / Leaders of farmer’s organization

Ans- c 

3. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है ?

Where is India’s largest ship breaking yard located in Gujarat?

(a) अलंग / alang

(b) कांडला / Kandla

(c) पोरबंदर / Porbandar

(d) ओखा / Okha

Ans- a 

4. निम्नलिखित में से पंचवर्षीय योजना एवं योजना की रणनीति के सन्दर्भ में कौन – सा युग्म असुमेलित है?

Which one of the following pairs is mismatched with reference to the Five Year Plan and the strategy of the plan?

(a) ग्यारहवीं योजना : समावेशी विकास / Eleventh Plan: Inclusive Growth 

(b) दूसरी योजना : भारी उद्योग निवेश / Second Plan : Heavy Industries Investment

(c) तीसरी योजना : संतुलित संवृद्धि / Third plan: Balanced growth 

(d) आठवीं योजना : बुनियादी आवश्यकताएँ / Eighth Plan: Basic Needs

Ans- d 

5. निम्न में से किसे काली मिट्टी के नाम से जाना जाता हैं?

Which of the following is known as black soil?

(a) रेगुर / regur

(b) बांगर / Bangar

(c) खादर / Khadar

(d) इनमें से कोई सही नहीं / none of these is correct

Ans- a

6. भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेखीय साक्ष्य कौन-सा है ?

Which is the oldest epigraphical evidence related to Bhagavata Dharma?

(a) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद अभिलेख / Allahabad inscription of Samudragupta

(b) हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख / Besnagar inscription of Heliodorus

(c) स्कंदगुप्त का भितरी स्तंभलेख / Inner pillar inscription of Skandagupta

(d) महरौली स्तंभ अभिलेख / Mehrauli pillar inscription

Ans- b 

7. मध्यप्रदेश के कौन-से जिला समूह में सर्वाधिक सरसों (तिलहन ) का उत्पादन होता हैं ?

Which district group of Madhya Pradesh has the maximum production of mustard (oilseed)?

(a) भिंड मुरैना / Bhind Morena

(b) देवास, इंदौर / Dewas, Indore

(c) खरगोन, खंडवा / Khargone, Khandwa

(d) सीहोर, भोपाल / Sehore, Bhopal

Ans- a 

8. कर्क निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है ?

Tropic of Cancer passes through which of the following states?

1. गुजरात / Gujarat

2. छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

3. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

4. झारखंड / Jharkhand

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Select the correct answer from the codes given below-

(a) 1, 2 और 4 / 1,2 and 4

(b) 1, 2, 3 और 4 / 1,2,3 and 4

(c) 1.3 और 4 / 1.3 and 4

(d) 2, और 4 / 2, 3 and 4 

Ans- a 

9. प्रस्तावना का कौन-सा आदर्श ‘कमजोर वर्गों के उत्थान’ से संबंधित है?

Which ideal of the Preamble is related to the ‘upliftment of the weaker sections’?

(a) संप्रभुता / Sovereignty

(b) समाजवाद / Socialism

(c) धर्मनिरपेक्षता / secularism

(d) गणतंत्र / Republic

Ans- b 

10. ‘बूटिया मोनोस्पर्मा’ किस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम है ?

‘Butea monosperma’ is the scientific name of which tree ? 

(a) नीम / Neem 

(b) पलाश / Palash 

(c) सागौन / Teak 

(d) खेर / Kher

Ans-  b 

11. ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना किसने की?

Who founded the ‘Asiatic Society of Bengal’ ?

(a) कनिंघम / Cunningham

(b) विलियम जोन्स / William Jones

(c) जेम्स प्रिंसेप / James Prinsep

(d) विलियम कैरी / William Carey

Ans- b 

12. ‘खरमौर पक्षी’ के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के प्रमुख अभ्यारण्य है/हैं-

The major sanctuaries of Madhya Pradesh famous for ‘Kharmour bird’ is/are-

(a) सैलाना / Sailana

(b) सरदारपुर / Sardarpur

(c) a और b दोनों / both a and b

(d) रालामण्डल / Ralamandal

Ans- c 

13. सूचना का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ?

When did the Right to Information Act come into force?

(a) 12 अक्टूबर, 2005 को / on 12th October, 2005

(b) 12 अक्टूबर, 2006 / on 12th October, 2006

(c) 4 सितम्बर, 2005 Ton 4th September, 2005

(d) 12 नवम्बर, 2006 / on 12th November, 2006

Ans- a 

14. भारत में ‘न्यायपालिका का स्वरूप’ है –

The ‘form of Judiciary’ in India is –

(a) एकीकृत / Integrated

(b) विकेन्द्रीकृत / Decentralized

(c) सामूहिक / collective

(d) व्यावहारिक / practical

Ans- a 

15. पुरानी किताबों के कागज का भूरा रंग किस कारण से होता है?

What is the reason for the brown color of the paper of old books?

(a) लगातार उपयोग से / by frequent use

(b) संवातन की कमी से / due to lack of ventilation

(c) धूल जम जाने से / accumulation of dust

(d) सेलुलोज के आक्सीकरण से / oxidation of cellulose

Ans- d 

Read More:

Union Budget: क्या आप जानते है भारत के बजट इतिहास से जुड़े इन सवालो के जबाब?

UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट

Leave a Comment