MP Patwari Exam 2023: एमपी पटवारी के रिक्त पदों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, नई रूल बुक हुई जारी

MP Patwari Exam 2023 Post Increase: मध्यप्रदेश में होने वाली पटवारी के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) द्वारा पटवारी भर्ती प्रक्रिया के संबंध में नई रूल बुक जारी की गई है, जिसके अंतर्गत 2023 में पटवारी की भर्ती के लिए पदों की संख्या में वृद्धि की गई है। आयोग द्वारा पहले पटवारी के 2736 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन अब इसके संबंध में एक नई बुक जारी की जा चुकी है जिसके अंतर्गत अब मध्यप्रदेश में पटवारी के कुल 6755 पदों पर भर्ती की जाएगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती

जारी नई रूलबुक के मुताबिक मध्य प्रदेश में पटवारी के 6755 के करीब रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 2102 पद, ईडब्ल्यूएस के 566 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 862 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के 1722 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 1503 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल

मध्यप्रदेश में पटवारी के पदों की नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है। जिसके बाद 15 मार्च 2023 को परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

योग्यता व आयु सीमा

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास 10वीं 12वीं के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा सीपीसीटी कोर्स अभ्यर्थी के लिए जरूरी है। सीपीसीटी कोर्स में शामिल ना होने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं परंतु पटवारी में नियुक्त होने के पश्चात 3 वर्षो के अंदर यह कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है।
वहीं अगर आयु सीमा की बात की जाए तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष संबंधित पदों में आवेदन के लिए निर्धारित की गई है।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती New Role Book

आयोग द्वारा पटवारी भर्ती के संबंध में नई रूल बुक जारी की गई है जिसे आप नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से पीडीएफ फॉरमैट के रूप में डाउनलोड कर देख सकते हैं.

Download New Role Book 2022

ये भी पढ़ें-

MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती, परीक्षा सिलेबस में हुए नए बदलाव

Leave a Comment