Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश मे पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती, गणित के ये टॉपिक्स दिलायेंगे परीक्षा में सफलता

MP PATWARI EXAM 2023 SCORING TOPICS LIST

MP Patwari Exam 2023 Maths Most Important Topics: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) प्रदेश में पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी व पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अगले माह की 5 तारीख से अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकेंगे। ऐसे में यदि आप भी पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

दरअसल मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में परीक्षा में सफलता हासिल करना आसान नहीं होगा परंतु एक सही रणनीति के साथ इस परीक्षा की तैयारी कर आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है। यहां हम इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण तथा स्कोरिंग विषय गणित के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए गणित के कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक बताने जा रहे हैं जो आपको परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में सहायता कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

क्या है परीक्षा का पैटर्न 

किसी भी परीक्षा के लिए अपनी बेस्ट तैयारी तथा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन हेतु परीक्षा का पैटर्न जान लेना अभ्यर्थियों के लिए अति आवश्यक है। नीचे मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के नवीनतम सिलेबस की जानकारी शेयर की गई है।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा मे इस बार कुल 200 अंक के कुल 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित है। आपको बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग नहीं की जाएगी। वहीं परीक्षा को पूर्ण हल करने के लिए अभ्यर्थी के पास 3 घंटे का अतिरिक्त समय रहेगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों व उनके अंको की सूची नीचे दी गई है। 

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस यहाँ पढ़ें- (MP Patwari Syllabus 2023)

गणित विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक – MATHS Scoring Topics List for MP Patwari Exam 2023

यहां हम मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में शेयर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि 200 अंक के इस पेपर में गणित विषय से कुल 40 से 45 अंक के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। इसीलिए आपके लिए यह जरूरी है कि गणित विषय में अपनी मजबूत पकड़ अवश्य बनाएं। इसीलिए यहां पर दिए गए  महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य देखें। 

Math Important Topic And Marks

  1. Percentage- 1-2 Marks
  2. Profit & Loss, Discount- 1-2 Marks
  3. Time & Work- 1 Marks
  4. Pipe & Cistern- 1 Mark
  5. Ratio- 1-2 Marks
  6. Partnership- 1 Marks
  7. Time, Speed & Distance- 1 Marks
  8. Average- 1 Marks
  9. Age- 1 Marks
  10. patwari Most Repeated- 1 Marks
  11. HCF & LCM- 1 Marks
  12. Algebra- 1-2 Marks
  13. Trigonometry- 1-2 Marks
  14. Height & Distance- 1 Marks
  15. Geometry- 4-5 Marks
  16. Mensuration- 3-4 Marks
  17. Co-Ordinate Geometry- 2-3 Marks
  18. Number System (Focus on Simplification) – 6-7 Marks
  19. Quadratics – 2-3 Marks
  20. Statistics- 1-2 Marks
  21. Probability- 2-3 Marks
  22. Polynomial- 1-2 Marks

इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए गणित के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स तथा पूछे जाने वाले संभावित सवालो की जानकारी शेयर की है। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version