Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: 1 दिन बाद होगी पटवारी चयन परीक्षा प्रारंभ, हिंदी व्याकरण के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

MP Patwari Hindi Grammar Model MCQ Test: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आगाज 15 मार्च 2023 से ऑनलाइन माध्यम से होने वाला है जिसमें केवल 1 दिन का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थी अपनी तैयारियां को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं, यहां हिंदी व्याकरण के जरूरी प्रश्नों का अभ्यास परीक्षा से पहले जरूर करें. ताकि अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

हिंदी व्याकरण के यह स्कोरिंग सवाल दिलाएंगे, परीक्षा में अच्छे अंक, अभी पढ़े—MP Patwari Exam Hindi Grammar Model MCQ Test 2023

प्रश्न. ‘घर आँगन’ शब्द में से कौन-सा समास है।

(a) तत्पुरुष समास

(b) बहुब्रीहि समास

(c) कर्मधारय समास 

(d) द्वंद्व समास

उत्तरd

प्रश्न. जो व्यंजन अल्पप्राण नहीं है, उसे अलग कीजिए-

(a) ख

(b) क

(c) ग

(d) च

उत्तर– a

प्रश्न. फूल नहीं रंग बोलते है’ रचना के रचनाकार का नाम चुनिए-

a) केदारनाथ अग्रवाल

b) हरिवंश राय बच्चन

c) सियाराम शरण गुप्त 

d) गिरिजाकुमार माथुर

उत्तर– a

प्रश्न. प्रहार परिहार युग्म का सही अर्थ है?

(a) आक्रमण अपनाना

(b) हमला- रक्षा करना 

(c) मारना – त्यागना

(d) उत्पीडन प्रतिज्ञा

उत्तर-c

प्रश्न. निम्न पक्ति में अलंकार पहचानिए-

पानी परात को हाथ छ्यौ नहिं ।

नैनन के जल सों पग धोए ।।

(a) रूपक अलंकार

(b) श्लेष अलंकार

(c) अतिश्योक्ति अलंकार

(d) उपमा अलंकार

उत्तर– c

प्रश्न. निम्नलिखित में विलोम शब्द युग्म नहीं है:

(a) अल्प-प्रचुर

(b) उग्र-सौम्य

(c) उर्वर – ऊसर 

(d) घात-प्रतिघात

उत्तर– d

प्रश्न. ‘सांकल’का तत्सम शब्द

(a) श्रृंखला

(b) संध्या

(c) जंजीर

(d) इनमें से कोई

उत्तर– a

 प्रश्न. ‘सूर्य, शाशि, बृहस्पति, मोती, चाँदी, वार्ता, तेली, पृथ्वी’ शब्दों में पुल्लिंग शब्द है-

(a) 5

b) 6

c) 7

d) 4

उत्तर– a

प्रश्न. ‘व’ वर्ण है-

(a) मूर्द्धन्य

(b) तालव्य

(c) ओष्ठय

(d) दन्तोष्ठय

उत्तर– d

प्रश्न. निम्न प्रश्न के शब्द युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए-

धात्र – धात्री

(a) आकाश-धारा

(b) बर्तन-माता

(c) धरा-आकाश

(d) धरती धारा

उत्तर– b

प्रश्न. काव्य के अंतर्गत पूर्वापर के प्रसंगों के युक्त रचना है: 

(a) खंडकाव्य

(b) चंपू

(c) मुक्तक काव्य

(d) मुक्तक – छंद

उत्तर– c

प्रश्न. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है?

‘सबते होय उदास मन बसै एक ही ठौर ।

ताही सों सम रस कहते केसब कवि सिरमौर । ‘

(a) वीर रस

(b) वात्सल्य रस

(c) शांत रस

(d) भक्ति रस

उत्तर– c

प्रश्न. निम्न में से किस समूह में सभी शब्द ‘समुद्र’ के पर्यायवाची है?

(a) जलधि, सागर, सर, तरंगा

(b) अंबुधि, सिंधु, उदधि, अर्णव

(c) उदधि, तड़ाग, तरंग, सर

(d) सागर, सिन्धु, सेत, तरनि

उत्तर– b

प्रश्न. ‘रामचरितमानस’ कौन-सा छंद काव्य है?

(a) मात्रिक

(b) शब्दिक

(c) वर्णिक

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर– a

प्रश्न. ‘पूत कपूत तो क्या धन संचय | पूत सपूत तो क्या धन संचय । । ‘ इस पंक्ति में कौन-सा अंलकार है? या अंकार है?

(a) क्षुत्यानुप्रास

(b) लाटानुप्रास 

(d) वृत्यानुप्रास

(c) छेकानुप्रास

उत्तर– b

Read More:

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा के अंतिम क्षणों में बेहद काम आएंगे, सामान्य प्रबंधन के यह स्कोरिंग सवाल, अभी पढ़ें

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version