Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के बेहद सामान्य लेवल के सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

MP Patwari General Science MCQ Test: पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश में 15 मार्च से प्रारंभ होने वाला है जोकि अप्रैल के अंत तक आयोजित होगा ऑनलाइन मोड पर होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे ऐसे में एक तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि  जिनका एग्जाम इसी दौर में होने वाला है उन्हें  नए टॉपिक ना पढ़ते हुए रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए.

आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही सामान्य विज्ञान (General Science) के कुछ बेसिक लेबल के सवाल आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है.

आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में इस वर्ष बदलाव किया गया है इसमें 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे  जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे की समय अवधि दी जाएगी. तथा किसी भी प्रकार का नेगेटिव मूल्यांकन परीक्षा में नहीं किया जाएगा.

3 दिन बाद शुरू होने वाली पटवारी परीक्षा में शामिल होने से पहले, विज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—General Science MCQ Test For MP Patwari Exam 2023

Q. CoC2  जल से उपचारित करने पर कौन-सी गैस बनाती है?/ Which gas is formed when CaC2 is treated with water? 

a) एसीटिलीन

b) मीथेन

c) कार्बन डाइऑक्साइड

d) हाइड्रोजन

Ans- a 

Q. पौधे के जड़ में क्या नहीं पाया जाता है?/ What is not found in the root of the plant?

a) उपत्वचा

b) त्वचा

c) तना

d) कली

Ans- a 

Q. अंडे से नया-नया निकला टैडपोल किस भाग के माध्यम से श्वास लेता है?/ Through which part does the newly hatched tadpole breathe?

(a) अंदर जगह से 

(b) बाहरी गलफड़ा 

(c) हर जगह से

(d) काही से भी नहीं

Ans- b 

Q. कैल्सिफेरोल किस विटामिन का रसायनिक नाम दिया गया है?/ Calciferol is the chemical name of which vitamin?

a) विटामिन-A

b) विटामिन-B

c) विटामिन-C 

d) विटामिन-D

Ans- d

Q. विभिन्न तत्वों के परमाणुओं में भिन्न-भिन्न परमाणु संख्या के साथ और किसकी संख्या होती है?/ Atoms of different elements with different atomic numbers and whose numbers are there?

a) भिन्न-भिन्न संयोजी इलेक्ट्रोन

b) भिन्न-भिन्न संयोजी प्रोटोन

c) भिन्न-भिन्न संयोजी न्युट्रोन

d) भिन्न-भिन्न संयोजी पोजीट्रोन

Ans- a 

Q. स्याही किससे बनायी जाती है?/ What is ink made from?

a) गोंद

b) छाल

c) टैनिन

d) गंधक

Ans- c 

Q. हृदय के लिए सबसे अधिक लाभदायक खाद्य तेल कौन-सा है?/ Which is the most beneficial edible oil for the heart?

a) सरसों का तेल 

b) नारियल का तेल 

c) जैतून का तेल 

d) सोयाबीन का तेल

Ans- c 

Q. किस विटामिन की कमी से प्रजनन क्षमता में कमी आती है?/ Deficiency of which vitamin reduces fertility?

a) विटामिन-A

b) विटामिन – B

c) विटामिन-B12 

d) विटामिन – E 

Ans- d 

Q. लाल चींटी के द्वारा कौन-सा अम्ल उत्पादित किया जाता है?/ Which acid is produced by red ant?

a) एसीटिक अम्ल 

b) फोर्मिक अम्ल 

c) साइट्रीक अम्ल

d) टार्टरिक अम्ल

Ans- b 

Q. सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ होते है, जो विद्युत कैरंट के प्रवाह को ———— देते हैं?/ Super conductors are such materials, which allow the flow of electric current to —————-  ? 

a) अधिकतम रोधिता 

b) न्यूनतम रोधिता 

c) शून्य रोधिता

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

Q. 10 pH मान वाला धोल कैसा होता है?/ What is a wash with a pH-value of 10?

a) क्षारीय

b) अम्लीय

c) उदासीन

d) इनमें से सभी

Ans- a 

Q. मुख्य पीड़क जंतुनाशी गुण किसमें होते है?/ The main pest has insecticidal properties in which of the following?

a) कबूतर में 

b) बाज में

c) पोंगामिया में

d) कौआ में

Ans- c

Q. वह केन्द्रकीय अम्ल कौन-सी है, जिसके अणुओं में डिओक्सी राइबोज शर्करा होती है तथा द्विकुंडलिनी संरचना है जो हाइड्रोजन आबंधो से आपस में जुड़ी रहती है? / What is the nucleic acid, whose molecules contain deoxyribose sugar and double helix structure which is held together by hydrogen bonds?

a) प्लाज्मा

b) डी. एन. ए.

c) आर. एन. ए. 

d) ओक्जेलिक अम्ल

Ans- b 

Q. किस प्रकार के मच्छर अपना भोजन पादपो के रस से लेते है?/ Which type of mosquito takes its food from the sap of plants?

a) नर मच्छर

b) मादा मच्छर

c) दोनों

d) क्यूलेक्स मच्छर 

Ans- a

Read More:

MP Patwari Exam Tips: पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू होने में केवल 5 दिन शेष, अंतिम क्षणों में कैसे? करें अपनी तैयारी

MP Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पाने के लिए, पढ़िए! सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version