General Hindi Question on Tatsam Tadbhav Shabd: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश ने 15 मार्च से प्रारंभ हो चुका है जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी से मॉडरेट लेबल का ही पूछा जा रहा है हिंदी से प्रत्येक शिफ्ट में रोजाना 20 से 25 प्रश्न पूछे जा रहे हैं जो बेहद आसान लेवल के है इस आर्टिकल में हम सामान्य हिंदी के अंतर्गत तत्सम और तद्भव की टॉपिक से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
तत्सम और तद्भव के ऐसे सवाल जो, सामान्य हिंदी में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें—question on tatsam and tadbhav Shabd for MP patwari exam 2023
Q. किस क्रम में ‘भद्र’ का तद्भव रूप है?
(a) भला
(b) बद
(c) भद्दा
(d) भदा
Ans:- (a)
Q. इनमे से ‘तत्सम’ शब्द है ?
(a) काम
(b) काठ
(c) दुग्ध
(d) ऊँट
Ans:- (c)
Q. वह तत्सम शब्द बताइए जिसके साथ उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है?
(a) मानवता
(b) मानवीय
(c) अधीर
(d) विखण्डित
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में तत्सम शब्द है?
(a) संकेत
(b) झाड़
(c) आग
(d) चपेट
Ans:- (a)
Q. इनमें से किस वर्ग के सभी शब्द तत्सम है?
(a) गोधूम, ग्रंथि
(b) दीठि, धर्म
(c) चावल, ताम्र
(d) धूम्र, जेठ
Ans:- (a)
Q. इनमें से किस वर्ग के सभी शब्द तत्सम है ।
(a) स्थान, सीख
(b) स्कन्ध, स्पर्श
(c) श्रावण, परस
(d) हस्ती, परख
Ans:- (b)
Q. इनमें से किस वर्ग के सभी शब्द तद्भव है?
(a) सिंगार, सूत्र
(b) बिच्छू, पक्षी
(c) पृष्ठ, साखी
(d) ईट, सॉझ
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) कुंवारा
(b) कूप
(c) कुल्हाड़ी
(d) काठ
Ans:- (b)
Q. इनमें से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) विकार
(b) खीर
(c) जीर्ण
(d) सुंदर
Ans:- (b)
Q. निम्न में से किस विकल्प में एक भी तत्सम शब्द नहीं है?
(a) हस्त, पाद, मस्तक
(b) हाथ, मस्तक, पॉव
(c) हाथ, पॉव, माथा
(d) हस्त, मस्तक, पॉव
Ans:- (c)
Q. निम्न मे से कौन-सा शब्द विदेशी नहीं है?
(a) मिनिस्टर
(b) मास्टर
(c) स्टेशन
(d) मिष्ठान्न
Ans:- (d)
Q. ‘साखी’ शब्द का तत्सम रूप है?
(a) राखी
(b) शाखा
(c) सखी
(d) साक्षी
Ans:- (d)
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |