Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP Patwari Result 2023 Released: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 40 फ़ीसदी अंक वाले क्वालिफ़ाइड, देखे मेरिट लिस्ट 

MP Patwari Result 2023 Released: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 40 फ़ीसदी अंक वाले क्वालिफ़ाइड, देखे मेरिट लिस्ट 

MP Patwari Result 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 12 लाख से अधिक युवाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी अधिकारीक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा कर अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते है।

 बता देंकि पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के ज़रिए 9073 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें पटवारी पदों के साथ ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के पद शामिल है।

40 फ़ीसदी अंक वाले हुए क्वालिफ़ाइड

इस परीक्षा में शामिल हुए 12 लाख अभ्यर्थियों में से 8618 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है तथा 20 गुना अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में जगह दी गई है। इस वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट से 15 प्रतिशत अभ्यर्थियों की भर्ती अन्य विभागों में की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP Govt. Jobs 2023: मध्यप्रदेश मे अगले 3 महीने में होगी ये भर्तियाँ, जल्दी करें आवेदन

रिजल्ट में लिखा है मेरिट, वेटिंग तथा क्विलिफ़ाइड 

पटवारी भर्ती परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट के स्कोर कार्ड में उनके रॉ मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स तथा वे किस पद पर मेरिट में है आदि की जानकारी दी गई है। इस परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के सभी कैंडिडेट को 50 फ़ीसदी तथा दिव्यांग, EWS, SC, ST, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फ़ीसदी अंक पर क्वालिफ़ाइड किया गया है। चयन के लिए उम्मीदवार को मेरिट में होना ज़रूरी है, जिनके स्कोरकार्ड में न तो वेटिंग दिखा रहा है न ही मेरिट, वे सभी कैंडिडेट भर्ती चयन से बाहर हो चुके है।

कैसे चेक करे रिजल्ट?

Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाये. 

Step-2 होम पेज पर अपनी भाषा (हिन्दी या अग्रेजी) का चयन करें.

Step-3 अब में वेबसाइट के मेन पेज पर दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में “Patwari Result 2023” लिंक पर क्लिक करें. 

Step-4 अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा याना कैंडिडेट अपने एप्लिकेशन नंबर या रोल नंबर तथा जन्म तारीख़ दर्ज करें, इसके बाद एडमिट कार्ड में दिये गये TAC CODE नंबर को एंटर करे।

Step-5 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

Frequently Asked Questions (FAQs) – MP Patwari Result 2023

Where can I check and download the MP Patwari Result 2023?

Candidates can check and download the MP Patwari Result 2023 from the official websites at esb.mp.gov.in or peb.mp.gov.in.

When was the MP Patwari Result 2023 declared?

The result was declared on June 30, 2023.

Which examination does the MP Patwari Result 2023 pertain to?

The MP Patwari Result 2023 pertains to the MP Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari & other post Combined Recruitment Test – 2022.

What information does the MP Patwari 2023 result PDF contain?

MP Patwari 2023 result PDF contains the roll numbers of the shortlisted candidates who will proceed to the interview round, as per the selection process for this recruitment drive.

Can I get my MP Patwari result through any other mode besides the online portal?

The MP Patwari result is available only through the official websites mentioned. You need to check and download your result online.

Exit mobile version